किसी भी ऑफिस में काम करने वाले या व्यापार में लगे लोग अक्सर रविवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है? शास्त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। हालांकि, छुट्टी के दिन होने के कारण लोग रविवार को ही ये काम करते हैं। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह तरीका सही नहीं है। कुछ दिनों में बाल या दाढ़ी कटवाने से ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज के अनुसार इस विषय में क्या कहा गया है।
मंगलवार और शनिवार को न करें छौर कर्म
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में स्पष्ट किया है कि 'छौर कर्म' यानी बाल और दाढ़ी कटाना केवल सप्ताह में दो दिन करना चाहिए। उनका कहना है, 'अन्य दिनों में करने से हानि हो सकती है। आजकल लोग दिन में तीन बार दाढ़ी बनाते हैं।' वे बताते हैं कि सोमवार को, जो शिव उपासक हैं या अपने पुत्र की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। मंगलवार को छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। इसलिए मंगलवार और शनिवार को कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए।
बुधवार और शुक्रवार हैं शुभ दिन
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बुधवार को दाढ़ी और बाल कटवाना चाहिए। शुक्रवार को भी यह कार्य करना चाहिए। ये दो दिन हैं जब छौर कर्म करना लाभ, यश और उन्नति का कारण बनता है। जबकि अधिकांश लोग रविवार को बाल कटवाते हैं, इस दिन ऐसा करने से धन और बुद्धि की हानि होती है। महाराज कहते हैं, 'रविवार सूर्य का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। वहीं, बृहस्पतिवार गुरु का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।'
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके