अजगर का नाम सुनते ही लोगों में डर पैदा हो जाता है। हाल ही में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक रिहायशी इलाके में एक विशाल अजगर के मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 20 फीट लंबा है। जब लोग इसे देखे तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ स्थानीय निवासियों ने सावधानी से अजगर को पकड़ लिया और बाद में इसे वन विभाग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
अजगर का ठिकाना एक घर के पीछे था। यह घटना वार्ड-28 के संजय कुमार के घर के पास हुई। इस क्षेत्र में कई बार मुर्गे, मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी थीं, जिन्हें अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
संजय कुमार ने बताया कि पिछले छह महीनों में मोहल्ले में कई जानवर अचानक गायब हो गए थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इस इलाके में एक विशाल अजगर भी हो सकता है। वार्ड पार्षद अजय नाथ ने कहा कि शुरू में अजगर का डर था, लेकिन कुछ समय बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाया और अजगर को पकड़ लिया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण अजगर कई इलाकों में पहुंच जाते हैं।
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान`
सुनो, जादू देखोगी…, छात्रा को स्कूल के कमरे में ले गया टीचर, की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल`
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने`
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा`