मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी चैनल जी टीवी का मशहूर शो 'जमाई नंबर 1' अब एक जबरदस्त मोड़ लेने वाला है। इस शो में एक्टर अभिषेक मलिक 'नील' का किरदार निभा रहे हैं। आने वाले एपिसोड में नील का नया और चौंकाने वाला अवतार नजर आने वाला है। दरअसल, वह देवी काली मां का रूप धारण करते दिखेंगे, जो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से प्रेरित है।
बता दें कि यह हिंदी टीवी पर पहली बार होगा जब एक पुरुष कलाकार ने देवी का रूप धारण किया।
शो की कहानी में रिद्धि (सिमरन कौर) का अपहरण हो जाता है। नील उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है। वह इसके लिए देवी काली मां का रूप भी धारण कर लेता है। इस दौरान शो में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दमदार सीन देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों के लिए एक नया और शानदार अनुभव होगा।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से प्रेरित लुक को अपनाने के लिए अभिषेक मलिक का मेकओवर काफी मेहनत भरा रहा। इस लुक को तैयार करने के लिए हर दिन करीब दो घंटे लगते थे। इस दौरान पूरे शरीर पर खास पेंट किया जाता था। आंखों का डार्क मेकअप, भारी और सुंदर ज्वेलरी, साथ ही पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनाई जाती थी। इस दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण चीज थी इस भारी-भरकम कपड़ों और लुक के साथ जबरदस्त एक्शन सीन करना। इस सीन को अभिनेता ने जोश, भक्ति और ड्रामा के साथ बेहतरीन तरीके से किया।
अभिषेक मलिक ने इस खास ट्रैक को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सच कहूं तो जब मुझे पहली बार पता चला कि मैं देवी काली मां का रोल करने वाला हूं, तो मैं बहुत उत्साहित हो गया। यह लुक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' वाले अवतार से प्रेरित है, जो बहुत दमदार, गहरा और शक्ति से भरा हुआ है। जब लुक टेस्ट हुआ, तो सभी को यह रूप बहुत पसंद आया। सेट पर हर किसी ने तारीफ की, और यहां तक कि प्रोड्यूसर ने फोन करके कहा, 'ये लुक जैसे तुम्हारे लिए ही बना है।' यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है।''
अभिषेक ने कहा, ''यह ट्रैक टीवी पर अब तक दिखाई गई चीजों से बिल्कुल अलग है। इसमें तेज रफ्तार एक्शन, दमदार सीन और फिल्मों जैसा ग्रैंड फील है। इस लुक को अपनाना आसान नहीं था। हर दिन करीब दो घंटे का मेकअप, शरीर पर पेंट, भारी साड़ी और भारी ज्वेलरी पहननी पड़ती थी। इस लुक में एक्शन सीन करना बहुत थकाने वाला था, लेकिन साथ ही बहुत ताकतवर और खास अनुभव भी रहा।''
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल लेकिन सबसे रचनात्मक सीन है जो मैंने अब तक किया है। ऐसा लुक आज तक हिंदी टीवी पर नहीं दिखा है।
'जमाई नंबर 1' हमेशा कुछ अलग और हटकर दिखाने की कोशिश करता है, और यह ट्रैक उसी का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस खास सीन की शूटिंग दो दिन से ज्यादा चली, और हर बार मेकअप और बॉडी पेंट को लगाना और हटाना अपने आप में एक बड़ा काम था।''
अभिनेता ने कहा, "हमने इस सीन में जो मेहनत, भावना और ऊर्जा डाली है, बस उम्मीद है कि दर्शक उसे महसूस कर पाएं।"
आने वाले एपिसोड में नील, देवी काली मां के रूप में, रिद्धि को लेकर कोर्टरूम में पहुंचता है, ठीक उस समय जब जज उसे उम्रकैद की सजा सुनाने वाले होते हैं। अब सवाल ये है कि क्या नील खुद को पुलिस के हवाले कर देगा या फिर रिद्धि नील को झूठे आरोपों से बचाने के लिए कोई रास्ता निकालेगी?
'जमाई नंबर 1' हर दिन रात 10 बजकर 45 मिनट पर जी टीवी चैनल पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीके/जीकेटी
You may also like
Rashifal 4 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं अचानक से धनलाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
गुड न्यूज! राजस्थान में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, इस दिन खातों में आएंगे 2000 रूपए
Motorola का नया झटका! G100 Pro के फीचर्स देख Apple और Samsung भी चौंक गए!
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लुधियाना में 7 जुलाई को इंटरएक्टिव सेशन और उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
लिवरपूल के फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन