पहलगाम/श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार-22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस नेगांदरबल जिले से एक संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान अयाज अहमद जंगल के रूप में हुई है, जो गोहिपोरा रैजन का रहने वाला है। बता दें कि अयाज की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के जरिए हुई है, इसमें वह हमले के स्थान पर दिखाई दे रहा था।
बता दें कि इससे पहले एक महिला पर्यटक ने दावा किया था कि वह हमले से ठीक पहले 20 अप्रैल को बैसरन वैली घूमने गई थी। इस दौरान स्केच में दिख रहा संदिग्ध व्यक्ति उन्हें खच्चर की सवारी करा रहा था। महिला के मुताबिक उस शख्स ने उनसे कई अजीब सवाल पूछे थे। जिनमें उनके धर्म और उन्होंने किन-किन धार्मिक स्थलों की यात्रा की है जैसे सवाल शामिल हैं। इसके साथ ही उसके दोस्तों की धार्मिक पहचान से जुड़े सवाल भी खच्चर वाले ने पूछे थे।
कोडवर्ड में कर रहा था बातचीतमहिला पर्यटक का दावा है कि खच्चर वाले के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। इस दौरान खच्चर वाला कोडवर्ड में बातचीत कर रहा था, जैसे प्लान A ब्रेक फेल और प्लान B– 35 बंदूकें मैं भेजा हूं, घास में छुपी हुई हैं। महिला के अनुसार जब संदिग्ध को यह महसूस हुआ कि वो उनकी बातें ध्यान से सुन रही है तो उसने तुरंत स्थानीय भाषा में बातचीत करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें-You may also like
इस अंग पर विक्स लगाने से होता ऐसा चमत्कार,. देखकर रह जाएंगे हैरान ⤙
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना
अर्जुन की छाल: हृदय स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक उपाय
महिला कैदी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां. बताया जेल में घुसकर जेलर करते हैं रेप, गिड़गिड़ाती रहती हैं लड़कियां ⤙
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ⤙