बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद पति अपनी पत्नी को घूमाने के लिए विदेश लेकर गया। लेकिन यहां जाने के बाद जो कुछ हुआ उसे देख पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानें क्या है पूरा मामला ? मामला दीघा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पटना निवासी युवती का साल 2021 में शाहबाज हसन नाम के युवक से निकाह हुआ। जब शादी तय हुई तो उसे बताया गया कि उसका शौहर विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है।
शादी के बाद कतर चला गया पति लेकिन शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पता चला उसका पति किसी NGO में काम करता है। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसका पति कतर चला गया। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसके पति ने 2021 में ही 29 अक्टूबर को उसे कतर बुला लिया था।
शेख को 10 लाख में बेची पत्नी कतर में वह कुछ समय तक साथ रहे। इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा होते ही उसके पति ने उसे बेच दिया। युवती का आरोप है कि उसके पति ने कतर के एक शेख को उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया था।
भारतीय दूतावास की मदद से भारत लौटी युवती इसके बाद उसका पति उसे कतर में छोड़ भारत लौट आया और उसे डाक के जरिए तीन तलाक भेज दिया। युवती ने बताया कि किसी सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उसने किसी तरह अपनी बात भारतीय दूतावास तक पहुंचाई। जिसके बाद वह उनकी मदद से भारत लौटी।
ससुराल वालों ने अपनाने से किया इन्कार लेकिन भारत लौटने के बाद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद ही पति और अपने ससुराल वालों के खिलाफ राजधानी के दीघा थाने में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
You may also like
20 अप्रैल की शाम इन 5 राशियों के जीवन में होने वाला हैं बड़ा चमत्कार, मिलेगा बेशुमार पैसा हो जाए तैयार
20 अप्रैल को इन 4 राशियों की कुंडली में बन रहा राजयोग, जीने लगेंगे राजा की तरह जिंदगी, मिलेगा सब कुछ
जाने कैसे बनाये बिना अंडे के कॉफ़ी वालनट कप केक, आप अभी
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
कनाडा में आसानी से पाएं PR, इन 11 जॉब्स को करने वाले वर्कर्स को चुटकियों में मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी!