उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक ऑटो चालक ने आरोप लगाया है कि किराया मांगने पर लड़की ने बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इसके साथ ही उसे पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया. इस दौरान दूसरी लड़की पूरी घटना का वीडियो बना रही होती है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑटो चालक ने दर्ज की शिकायत जानकारी के अनुसार, मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया इलाके का है. ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है कि दो लड़कियों से किराया मांगने पर उन लोगों ने सरेआम उनकी पिटाई कर दी. चालक ने बताया कि जब हमने कहा कि मुझे किराया चाहिए, तो लड़की ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और कहा कि आओ मैं तुम्हें किराया दूंगी और मेरे साथ मारपीट की. मुझे बहुत अपमानित किया गया.
चालक ने 15 रुपये किराए के हिसाब से जब अपने 30 रुपये मांगे तो वो कहने लगीं की हम छात्र हैं और किराया देने से मना कर दिया. इसके बाद एक लड़की ने मुझे पड़का और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी. उसी समय पास में खड़ी दूसरी लड़की वीडियो बना रही थी. मिर्जापुर: युवती ने ऑटो चालक की तबियत से की पिटाई, युवती का आरोप है कि ऑटो चालक ने युवती को देख अश्लील कमेंट किया, फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई,
लड़की ने लगाया आरोप लड़की ने सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो पोस्ट किया है और वीडियो में वह कह रही है कि ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने मुझसे अश्लील बातें की थी, जिसके चलते उसने उसके साथ मार-पीट और गाली-गलौज की. लड़की का कहना है कि किराया देने की कोई बात नहीं थी. मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
You may also like
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, जानिए क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
Share Market Closing Bell: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर बाजार हरे निशान में बंद; सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,414 पर बंद
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट
फाइबर से भरा भोजन का सेवन करें अपने दिल के सेहत के लिए
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम! सरिस्का टाइगर रिजर्व में अगले महीने से शुरू होंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, पांडुपोल की यात्रा होगी शांत और सुलभ