Apple Macbook पसंद तो है लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से बजट नहीं बन पाता है तो जल्द कंपनी ग्राहकों की इस परेशानी को दूर कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अर्फोडेबल सेगमेंट में नया मैकबुक लॉन्च कर सकती है, इस अपकमिंग मैकबुक को ए सीरीज़ iPhone चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है. DigiTimes की रिपोर्ट के अनुसार, एपल के इस किफायती MacBook में iPhone 16 Pro में इस्तेमाल हुआ A18 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा.
अब तक कंपनी एम सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अब ए सीरीज चिपसेट के इस्तेमाल से कंपनी को कीमत कम करने में मदद मिलेगी जिससे 50 हजार रुपए तक के बजट वाले ग्राहक भी आसानी से मैकबुक खरीद पाएंगे.
Apple MacBook Price
एपल ए सीरीज मैकबुक की कीमत 599 डॉलर (लगभग 52,370 रुपए) या 699 डॉलर (लगभग 61,113 रुपए) होने की उम्मीद है. अगर कंपनी का अपकमिंग मैकबुक मॉडल इस कीमत में उतारा गया तो ये कंपनी का सबसे सस्ता मैकबुक होगा. कंपनी के अभी मौजूदा लेटेस्ट जेनरेशन एम4 मैकबुक की कीमत 99,990 रुपए से शुरू होती है, पहली बार ऐसा होगा जब कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में किफायती कीमत में लैपटॉप को उतारने की तैयारी कर रही है.
कंपनी कैसे कम करेगी कीमत?
रिपोर्ट में स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जिक्र किया गया है जैसे कि इस अपकमिंग मैकबुक में 13.6 इंच के बजाय 12.9 इंच स्क्रीन दी जा सकती है. एम चिपसेट के बजाय ए चिपसेट और छोटा स्क्रीन साइज, इन सभी की वजह से कंपनी को कीमत कम करने में मदद मिलेगी. अपकमिंग मैकबुक को सिल्वर, ब्लू, पिंक और येलो रंग में उतारा जा सकता है.
मैकबुक में आईफोन चिपसेट का इस्तेमाल करना थोड़ा डाउनग्रेड लग सकता है लेकिन A18 Pro एक पावरफुल प्रोसेसर है जो बेंचमार्क टेस्ट में M1 चिपसेट से बेहतर परफॉर्म करता है. उम्मीद है कि एपल अपने A18 Pro को MacBook के लिए ऑप्टिमाइज करेगी, जिससे परफॉर्मेंस और बेहतर होगी. ग्राहकों को एम सीरीज डिवाइस की तरह ही किफायती मैकबुक मॉडल में भी लंबी बैटरी लाइफ का फायदा मिल सकता है.
You may also like
तुला राशिफल 19 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आयुष्मान भारत योजना: अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए शिकायत कैसे करें
दिल्ली प्रीमियर लीग: न्यू दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया
यूपी टी20 लीगः नोएडा किंग्स ने आखिरी ओवर में लखनऊ फाल्कन्स को 2 विकेट से हराया
सिवनीः आपसी संघर्ष के कारण 12 वर्षीय बाघ की मौत