आचार्य चाणक्य ने आम जिंदगी से जुड़े कई सारी बातों को लेकर लोगों का मार्गदर्शन किया है। जिन्हें एकत्रित करके जिन किताबों में रखा गया है, उसे नीतिशास्त्र कहा गया है। जिसमें जिंदगी से जुड़े उन सभी रहस्यों पर से पर्दा हटाने का काम किया गया है।
जिसको लेकर हम पब्लिक रूप से कुछ नहीं कर पाते हैं। बोल पाते हैं। और इन्ही सब चीजों में है सम्बंध। जिसको लेकर हम हमेशा संशय में रहते हैं। और इसी को देखते हुए नीति शास्त्र में स्त्री पुरुष के बीच के संबंधों के बारे में भी बताया गया है।
इस वजह से स्त्री के प्रति मोहभंग हो जाता है
जिसमें संबन्धों को मजबूत बनाने के नियम का भी ज़िक्र किए गये हैं। और वजह भी बतायी गयी है कि आख़िर क्या वज़ह हो सकता है किसी के रिश्तों में दरारें आने की ? क्या वज़ह है जिसके चलते पुरुष का स्त्री के प्रति मोहभंग हो जाता है। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, परिवार, समाज के साथ ही कई अन्य मुद्दों के प्राकृतिक नियम की बात की है। जो सभी नियम वर्तमान समय में भी हैं और ये काफी अधिक प्रांसगिंक भी है। आखिर क्यों किसी पुरुष का अपनी पत्नी से मोहभंग हो जाता है ? इसके बावजूद भी क्यों वो दूसरी स्त्री के प्रति सम्मोहित हो जाता है?
शादी के बाद किसी अन्य के लिए आकर्षण
शादी के बाद स्त्री-पुरुष का किसी अन्य के लिए आकर्षण होना एक सामान्य रूप से प्राकृतिक घटना है। ये गलत नहीं है लेकिन हम जिस समाज में रह रहे हैं हमारे समाज में यह स्वीकार्य नहीं है। और इसके मुख्य कारण ये हो सकते है।
वाणी में मधुरता की कमी
वैवाहिक रिश्ते में कड़वाहट की मुख्य वजह वाणी की मधुरता में कमी होना ही होता है। किसी भी ऐसे घर में जहाँ स्त्री हो या फिर पुरुष आपका में मनमुताबिक रहने के लिए घर के बाहर वो मधुरता की तलाश करते है, वहाँ ये हक़ीक़त हो जाती है। क्योंकि एक वैवाहिक रिश्ते में एक दूसरे सुखों के साथ साथ ही मानसिक सुख भी बड़े मायने रखता है। जिसकी कमी रिश्ते तोड़ देती है और मधुरता से उसे पाया जा सकता है।
संतान की नई जिम्मेदारी
अक्सर देखा जाता है कि वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के बीच सन्तान के होने के बाद कभी कभी रिश्तों में बदलाव आ ही जाता है। ऐसे में चंचल स्वभाव वाले पुरुष घर से बाहर अन्य स्त्रियों के प्रति आकर्षित हो जाते हैं और यहीं से एक्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत हो जाती है जिसके बाद उन्हें इस तरह की परेशानी का सबब बनना पड़ता है।
आकर्षण की कमी होना
जब पति पत्नी एक दूसरे पर ध्यान नहीं देते या फिर एक दूसरे को पूरा समय नहीं देते या फिर सिर्फ एक दूसरे की कमियों को गिनाते रहते हैं तो ऐसे में रिश्तों में खटास आने लगती है। ऐसे में पति, पत्नी की जगह किसी और स्त्री की तरफ आकर्षित हो जाता है।
भरोसे की कमी होना
वैवाहिक जीवन की सबसे बड़ी ताकत ही भरोसा है। अगर स्त्री ये भरोसा तोड़ती है तो पुरुष और अगर पुरुष ये भरोसा तोड़ता है तो स्त्री, घर के बाहर रिश्तों की तलाश करने लगती है। अपनी जरुरतों के लिए ऐसे स्त्री पुरुष एक्ट्रा मैरिटल अफेयर में कहीं आगे बढ़ जाते हैं।
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`