NASA News: टेक्सास के छोटे से कस्बे एडमोंसन में एक महिला की सुबह ऐसी शुरू हुई, जैसी उसने कभी सोची भी नहीं थी. रात भर आसमान में कुछ चमकता रहा और अगली सुबह जब वह टहलने निकली, तो खेतों में कुछ पड़ा देख उसका दिल दहल गया. सामने एक विशाल पैराशूट और उसके नीचे एक बड़ा धातु का ऑब्जेक्ट था, मानो कोई स्पेसशिप जमीन पर आ गिरा हो. बाद में पता चला कि यह कोई एलियन जहाज नहीं, बल्कि NASA का हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च इक्विपमेंट था जो हवा में बहकर यहां आ गिरा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरा इलाका चर्चाओं में आ गया. NASA ने तुरंत अपनी टीम भेजकर उस उपकरण को रिकवर किया. लेकिन जिसने यह नजारा देखा, वह आज भी उसे ‘डर और हैरत’ के पल के रूप में याद करती है.
आसमान से गिरा ‘अजूबा’, महिला ने जो देखा, उससे हिल गई जमीन
एडमोंसन की रहने वाली एन वॉल्टर ने जैसे ही सुबह खिड़की से बाहर झांका, तो उनकी नजर आसमान में तैरते एक विशाल ऑब्जेक्ट पर पड़ी. वह धीरे-धीरे नीचे आ रहा था. उसके साथ एक बेहद बड़ा पैराशूट था जो जमीन की तरफ उसे गाइड कर रहा था.
करीब आने पर वॉल्टर ने देखा कि यह कोई साधारण चीज नहीं थी. आकार में यह एक SUV के बराबर था. उन्होंने बताया, ‘जब वो चीज नीचे आई, तो हम सब हैरान रह गए. पैराशूट इतना बड़ा था कि उसका डायमीटर करीब 30 फीट रहा होगा.’ थोड़ी देर बाद परिवार ने देखा कि उस बॉक्स पर NASA के स्टिकर्स लगे हैं. वॉल्टर ने तुरंत हले काउंटी शेरिफ ऑफिस को इसकी सूचना दी. कुछ घंटों में यह कन्फर्म हो गया कि यह NASA का एक हाई-एल्टीट्यूड साइंटिफिक इक्विपमेंट था जो कंट्रोल खोकर वहां आ गिरा.
NASA की तरफ से बताया गया कि यह उनका ‘Columbia Scientific Balloon Facility’ प्रोग्राम का हिस्सा था. इसी प्रोग्राम के तहत NASA न्यू मैक्सिको से बड़े-बड़े बैलून लॉन्च करता है जो 20 मील ऊंचाई तक जाकर रिसर्च करते हैं. ये बैलून टेलीस्कोप और सेंसर्स लेकर जाते हैं, जो तारों, ब्लैक होल्स और गैलेक्सीज का डेटा इकट्ठा करते हैं.
हवा में 20 मील ऊपर था बैलून, और 140 मील दूर जाकर गिरा
NASA की टीम के मुताबिक यह बैलून न्यू मैक्सिको के फोर्ट समनर से लॉन्च हुआ था, जो एडमोंसन से लगभग 140 मील दूर है. सरकारी शटडाउन के बावजूद NASA के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और लोकल पुलिस से मिलकर उस उपकरण को ढूंढ निकाला. बाद में NASA की टीम ट्रक और ट्रेलर लेकर मौके पर पहुंची और पूरे सिस्टम को सुरक्षित वापस ले गई. वॉल्टर फैमिली ने तब तक उस पैराशूट और बॉक्स की तस्वीरें और वीडियो खींच लिए, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं.
इन बैलून्स की अहमियत क्या है?
NASA के ऐसे हाई-एल्टीट्यूड बैलून प्रोग्राम्स वैज्ञानिक रिसर्च की दुनिया में बेहद जरूरी हैं. ये बैलून ग्राउंड टेलीस्कोप से कहीं ऊपर जाकर अंतरिक्ष से साफ डेटा जुटाते हैं. इससे तारों और गैलेक्सीज के बारे में नई जानकारी मिलती है. लेकिन यह घटना बताती है कि ऐसे मिशन कितने रिस्की भी होते हैं. हवा के रुख और मौसम के कारण बैलून सैकड़ों किलोमीटर दूर तक बह सकते हैं और किसी भी खेत या गांव में उतर सकते हैं.
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश