नई दिल्ली। एक 70 साल की महिला ने बताया है कि उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा है. जबकि उन्हें सरकार की ओर से पेंशन भी मिल रही है. इस महिला का नाम सियोभान बर्ट है. वह ब्रिटेन में रहती हैं और पहले फूल बेचने का काम किया करती थीं.
एडल्ट इंडस्ट्री में Siobhan Burt को ‘कैरोलिन’ नाम दिया गया. उन्होंने एक पॉडकास्ट में एडल्ड इंडस्ट्री की अपनी लाइफ के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं. ये बुजुर्ग महिला पेंशन भी लेती हैं. यही वजह है कि लोग उनके बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं.
कुछ लोग इस महिला की तारीफ कर रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘यह महिला काफी खुश करने वाली है, एक किताब लिखो आप. आप ब्रिलियंट हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आप दिल से काफी जवान हैं कैरोलिन और आपको देखकर लगता नहीं कि आपकी इतनी उम्र है.’
सफाईकर्मी को पड़े मिले 2 लाख, पुलिस को बताया तो मालिक ने दी ये सजा कुछ लोगों का कहना है कि इंटरनेट पर फेमस होने और खबरों में आने के लिए लोग आजकल इस तरह के फैसले ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 70 साल की महिला को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए.
वहीं, Siobhan Burt ने बताया कि वह एक ऐसी महिला को भी जानती हैं जो 85 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इस महिला को देखने के बाद ही उन्हें लगा था कि वह भी इस इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं.
You may also like
स्विगी को मिले 165 करोड़ रुपये की वैल्यू के टैक्स डिमांड नोटिस
आर्य समाज के 150 साल पूरे : विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा ने बताया मानवता की सेवा का बेहतरीन उदाहरण
लॉजिस्टिक्स उद्योग समृद्धि सूचकांक मार्च में लौटी तेजी
कोरबा पुलिस ने निकाली साइकिल रैली, फिटनेस का संदेश दिया
मुख्यमंत्री साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल