गुलाब के पौधे के लिए ये सफ़ेद चीज बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
Rose Plant CareGardening tips-अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर के बगीचे बालकनी में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगाते है इन्ही फूलों वाले पौधों में से एक गुलाब का पौधा भी है गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होते है। सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे को देखभाल की थोड़ी जरूरत होती है। गुलाब के पौधे को धूप बहुत ज्यादा पसंद होती है इस मौसम में पौधे को धूप वाली जगह में रखना चाहिए और सुखी शाखाओं की कटिंग करनी चाहिए जिससे पौधा घना होता है। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों में गुलाब के पौधे में डालें ये चीजसर्दियों के मौसम में हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और सल्फ़ेट के पोषक तत्व होता है जो गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण देते है। एप्सम सॉल्ट को गुलाब के पौधे में डालने से पौधे में फूलों की पैदावार बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ जाती है। जिससे गुलाब के पौधे की खूबसूरती भी बढ़ती है। गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एप्सम सॉल्ट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
कैसे करें इस्तेमालसर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिक्स करना है और एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है। आपको बता दें इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना हो जाएगी।
You may also like
आज भी चित्तौड़गढ़ के जौहर कुंड से आती हैं चीखने की आवाजें, रानी पद्मनी से जुड़ी है कहानी ⁃⁃
पीले नहीं काले गन्ने लगाकर 5वी पास किसान ने बदली तकदीर, 1 बीघे से हो रही लाख तक कमाई, खाद का खर्चा आता है जीरो ⁃⁃
अच्छे समय के संकेत: जानें कैसे पहचानें शुभ घड़ी
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला, अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⁃⁃
Gardening tips: सर्दियों में गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें ये चीज, मुरझाए पौधे में भी खूब खिलेंगे फूल माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल ⁃⁃