लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत और ममता दोनों को शर्मसार कर दिया है. ठाकुरगंज इलाके में 19 साल की एक लड़की ने अपनी ही मां और दो बहनों पर ऐसा आरोप लगाया है जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने उसे 10 लाख रुपये में एक अजनबी व्यक्ति को बेच दिया.
यही नहीं, उसकी दो बहनें भी उसे जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश करती थीं, ताकि घर का खर्च चल सके. बेटी की जुबानी जब ये दर्दनाक दास्तान सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई.
मां ने किया बेटी का सौदापीड़िता का कहना है कि उसकी मां और दो बहनों ने उसे पैसे कमाने का जरिया बना दिया. रोज उसे दबाव डाला जाता कि वह ऐसे काम करे जिससे घर में पैसे आएं. लेकिन जब बेटी ने इंकार किया, तो हालात और भी डरावने हो गए. लड़की के मुताबिक, उसकी मां ने एक दिन उससे कहा कि एक आदमी उसे बहुत पैसे देगा. जब उसने मना किया, तो मां ने हंसकर कहा कि वह पहले ही उसे 10 लाख रुपये में बेच चुकी है. सुनते ही लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई.
विरोध करने पर बेटी को बेरहमी से पीटाबेटी ने जब विरोध किया, तो इंसानियत शर्मसार हो गई. मां और दो बहनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. मारपीट के बाद वह बेहोश हो गई. होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया. इलाज के बाद भी उसके जख्म नहीं भरे – न शरीर के, न दिल के. डिस्चार्ज होते ही उस पर फिर दबाव डाला गया कि वह जिस्म कारोबार करे. तब उसने हिम्मत जुटाई और भागकर अपने पिता के घर पहुंची.
पिता का सहारा और इंसाफ की लड़ाईलड़की ने बताया कि उसके पिता गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं – डिप्रेशन, दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर ने उन्हें कमजोर कर दिया है. फिर भी उन्होंने बेटी को सीने से लगाया और उसकी रक्षा की. जब मां और बहनें फिर से हमला करने आईं, तो पिता ने अपनी आखिरी ताकत जुटाकर बेटी को बचाया. इसके बाद दोनों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, क्योंकि पुलिस ने पहले उनकी बात नहीं सुनी थी.
पुलिस की कार्रवाईSHO ठाकुरगंज ओम वीर सिंह चौहान ने बताया कि मां और दोनों बहनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. लेकिन सवाल यह है – क्या किसी मां की ममता इतनी बेरहम हो सकती है? क्या पैसे की चमक इंसानियत को इतना अंधा बना सकती है कि वह अपने ही लहू का सौदा कर दे? यह कहानी हर दिल को झकझोर देती है और याद दिलाती है कि जब ममता ही बिक जाए, तो समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है.
You may also like

Leo Love Horoscope 2026 : सिंह राशि की लव लाइफ में आएगा भावनात्मक उतार-चढ़ावों का सैलाब, शनि और राहु से रहें अलर्ट

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, यहां कॉल कर ले सकते हैं हर ताजा अपडेट

Jammu Kashmir and Punjab Bypoll LIVE: जम्मू-कश्मीर और पंजाब की इन सीटों पर उपचुनाव जारी, जानें अपडेट्स

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए




