Maharashtra: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कॉलेज में फेयरवेल प्रोग्राम के दौरान मंच पर स्पीच दे रही 20 साल की स्टूडेंट बेहोश होकर गिर पड़ी और मौत उनकी मौत हो गई. यह भावुक कर देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी मुताबिक, स्टूडेंट वर्षा खरात को बेहोश होने के बाद आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना परांदा तालुका के महर्षि गुरुवर्या आरजी शिंदे कॉलेज में हुई, लेकिन यह घटना कब हुई है इसका पता नहीं चल सका.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्षा खरात मेंच पर मराठी भाषा में भाषण दे रही हैं और मंच के आगे बैठे स्टूडेंट और दर्शक हंस रहे हैं. फिर धीरे-धीरे खरात का भाषण धीमा हो जाता है और वह फर्श पर गिर जाती है. फिर दर्शकों में से कुछ लोग उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं. इसके बाद उन्हें अस्ताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स का कहना है कि वर्षा की मौत की वजह हार्ट अटैक से हो सकती है.
जब बरेली में सालगिरह का जश्न मातम में बदल गया
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक जोड़े की 25वीं शादी की सालगिरह का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया. पचास साल के बिजनेसमैन वसीम सरवर और उनकी पत्नी फराह पीलीभीत बाईपास रोड पर आयोजित एक पार्टी में डांस करने में बिजी थे, तभी वसीम अचानक बेहोश हो गए. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गाड़ी चलाते डॉक्टर को पड़ा दिल का दौरा
वहीं, कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक पशु चिकित्सक को गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ा. उनकी कार अचानक एक पार्क के पास रुकी, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बेहोश पाया.
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के कॉलेज में फेयरवेल स्पीच के दौरान 20 साल की छात्रा वर्षा खरात अपने दोस्तों को हंसते-हंसते अलविदा कह रही थी। अचानक नीचे गिरी और मौत हो गई।
— Suraj rawat (@Surajrawat097) April 6, 2025
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जो लड़की हंस रही हो, वो अचानक से मर जाए...😰💔 pic.twitter.com/oORl1tbM2d
You may also like
सोनाली बेंद्रे: बॉलीवुड की चमकती सितारा और उनकी अनकही कहानियाँ
Realme Narzo 80x 5G Launching April 9: Budget-Friendly 5G Smartphone with Big Battery and Smooth Display
RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश ⁃⁃
एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बदरीनाथ धाम पहुंचा बीकेटीसी का तीस सदस्यीय अग्रिम दल