Crime Story : हम आपको अपराध (Crime Story) जगत की उन घटनाओं के बारे में बता रहे हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस कड़ी में हम बात करते हैं एक ऐसे मेंटल या साइको सीरियल किलर कि जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया। हम बात कर रहे हैं क्राइम स्टोरी के मुखिया उदयन दास की जिसने अपने माता-पिता की हत्या कर उन्हें घर के आंगन में दफना दिया था और फिर अपनी ही गर्लफ्रेंड को भी मार दिया था।
कुख्यात अपराधी ने रिश्ते किए तार-तारवह बचपन से ही अपने माता-पिता से नफरत करता था। बड़ा होने पर उसने सबसे पहले उन्हें खत्म किया और उनकी अपार संपत्ति पर ऐश करने लगा। उदयन ने साल 2010 में रायपुर स्थित अपने घर में अपने माता-पिता की हत्या (Crime Story) कर उन्हें दफना दिया था।
इसके बाद वह भोपाल आ गया और यहीं रहने लगा। वह सालों से अपने परिजनों को बता रहा था कि उसके माता-पिता विदेश में हैं।
माता-पिता और गर्लफ्रेंड को मारा
उदयन दास गर्लफ्रेंड बनाने का शौकीन था। बताया जाता है कि उसकी एक-दो नहीं बल्कि कई गर्लफ्रेंड थीं। जब वह एक प्रेमिका से ऊब गया तो उसने उसकी हत्या कर दी और अगली कहानी रचने लगा। यहां भी उदयन ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसे कमरे में दफना दिया था।
वह अपनी प्रेमिका की कब्र पर पार्टी करता था। वह अपनी प्रेमिका की हत्या (Crime Story) के मामले में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
उदयन ने आकांक्षा को बनाया अपना शिकारसाल 2007 में दास सोशल नेटवर्किंग पोर्टल के जरिए आकांक्षा शर्मा के संपर्क में आया और शर्मा को बताया कि वह अमेरिका में काम कर रहा है। बंगाल के बांकुरा जिले की मूल निवासी आकांक्षा शर्मा जून 2016 में अपने माता-पिता का घर छोड़कर दिल्ली में उदयन से मिली थी।
इसके बाद दोनों भोपाल पहुंचे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में जब उदयन की हकीकत सामने आई तो दोनों (Crime Story) के रिश्ते में खटास आ गई। इसके बाद 27 दिसंबर 2016 को उदयन ने आकांक्षा की हत्या कर दी।
पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है उदयनरायपुर के विशेष न्यायाधीश हीरेंद्र सिंह टेकाम की खंडपीठ ने आरोपी उदयन दास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस ने उदयन को 2 2017 को भोपाल के साकेत नगर इलाके में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया था।
हत्या का खुलासा तब हुआ जब दिसंबर में शिकायत (Crime Story) दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस की एक टीम आकांक्षा शर्मा की तलाश में भोपाल गई थी। उदयन फिलहाल पश्चिम बंगाल की जेल (Crime Story) में बंद है।
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से