लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? जवाब देने में 99% लोग फ़ैल, अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपकी परीक्षा में भी कई तरह के ऐसे सवाल जान-बूझकर पूछे जाते है जिसे देख आपके दिमाग का काम करना बंद कर देता है। ऐसे ही कुछ सवाल IAS के एग्जाम में भी पूछे जाते है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवालों के साथ आये है जिसका जवाब ढूंढने में आपको भी मजा आएगा।सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं? जवाब : दांत।
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है? जवाब: मेंढक। लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? जवाब देने में 99% लोग फ़ैलसवाल: लड़की की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? उत्तर: चोटी।
सवाल: दुनिया में ऐसा कोनसा काम है जो इन्सान मरने के बाद भी कर सकता है? जवाब: अंगदान।
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं? जवाब: क्योंकि इसे न खाया जा सकता है और न चबाया।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
SBI PPF Scheme: ₹50,000 जमा करने पर मिलंगे ₹13,56,070 रूपये इतने साल बाद ⁃⁃
09 अप्रैल को इन्द्र और श्रीवत्स योग बनने से इन राशियों को हो सकता है लाभ
एक आलीशान बंगला ने कैसे बर्बाद किया तीन सुपरस्टार का करियर.. खत्म हो गया स्टारडम, हो गए कर्जदार ⁃⁃
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो ⁃⁃
औरंगजेब की कब्रगाह 'खुल्दाबाद' का नाम रतनपुर करने की मांग