चोर और लुटेरे यूं तो किसी भी घर में घुसें तो ये खतरनाक ही साबित होते हैं, लेकिन कभी-कभी इनसे भी जुड़ी ऐसी घटनाएं (Weird News) सामने आती हैं, जो हैरान कर देती हैं. पिछले दिनों एक चोर जहां लूट के बीच खिचड़ी बनाने के चक्कर में पकड़ लिया गया तो वहीं एक चोर ने नागिन की तरह लोट-लोटकर चोरी की थी. अब एक ऐसे लुटेरे की बात, जो अपनी ईमानदारी से मकानमालिक (Burglar gives reimbursement to homeowner) को हैरान कर गया.
जी हां, सुनने में ये बात बेहद अजीब है कि लुटेरे भी ईमानदार होते हैं लेकिन इस लुटेरे ने वाकई हद कर दी. अमेरिका के न्यू मैक्सिको में मौजूद सैंटा फे में ये अनोखी लूट की की घटना सामने आई. घर के मालिक के मुताबिक उनके घर में AR-15 राइफल लेकर एक ऐसा लुटेरा घुसा, जो जाते-जाते मकानमालिक के नुकसान का हर्जाना भी दे गया.
खिड़की तोड़कर घर में घुसा बदमाश Albuquerque Journal की रिपोर्ट के मुताबिक मकानमालिक ने इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनके घर में एक लुटेरा अपनी राइफल से खिड़की तोड़कर घुस गया. हालांकि ये चोर इतना ज्यादा सभ्य था कि उसने घरवालों को हैरान कर दिया. घर में घुसकर उसने सबसे पहले घर के मालिक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. वो घर में रहा, खाना खाया और सोया. उसके पास राइफल भी थी, लेकिन उसने किसी को भी डराया नहीं और न ही घर से कोई कीमती सामान ले गया. वो बड़े ही आराम से घर में रहा और फिर वापस चला गया.
नुकसान की भरपाई के लिए दिए पैसे मकानमालिक के मुताबिक नीली जैकेट और ढीली-ढाली जींस पहने हुए बदमाश ने घर से जाते वक्त $200 यानि भारतीय मुद्रा में करीब 15 हजार रुपये कुर्सी पर रख दिए . उसने घरवालों को ये भी बताया कि ये पैसे उस खिड़की की मरम्मत के लिए हैं, जो उसने आते वक्त तोड़ी थी. वो अपनी हरकत पर काफी शर्मिंदा भी था. जानकारी के मुताबिक 30 साल के आस-पास रहे शख्स ने ये भी बताया कि उसके माता-पिता को टेक्सस में किसी ने मार दिया है और वो उनसे भाग रहा था. इसी बीच उसकी गाड़ी खराब हुई और उसे इस तरह दूसरे के घर में घुसना पड़ा.
You may also like
Justice Yashwant Verma: कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का अब क्या होगा?, सीजेआई संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजी है जजों की कमेटी की जांच रिपोर्ट
उसकी फितरत है मुकर जाने की उसके वादे पे यकीं... सीजफायर पर पलटा PAK तो शशि थरूर ने शायराना अंदाज में बोला हमला
अगर 100 रुपये के नोट पर लिखा है ये 3 अंक का नंबर तो जल्द कमा सकते हैं 3 लाख, यहां जानें बेचने का सही तरीका ˠ
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ˠ
ईरानी विदेश मंत्री अराघची की अमेरिका को दो टूक, बोले- हम अपने परमाणु अधिकार नहीं छोड़ेंगे