Next Story
Newszop

ऐसा पुलिस स्टेशन जहां अंदर घुसने पर लगाते हैं तिलक. बाहर निकलने पर गिफ्ट में देते हैं गंगाजल ˠ

Send Push

लाइफ में एक बार लगभग हर व्यक्ति को पुलिस स्टेशन जरूर जाना पड़ता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । आमतौर पर पुलिस स्टेशन का महोल नेगेटिविटी से भरा होता है। कई बार तो यहां शिकायत दर्ज कराने आने वाले लोग ही गुस्से में होते हैं और कम समय पर पूर्ण न होने पर चिल्ला चोट भी करते हैं। फिर एक पहलू ये भी होता है कि पुलिस स्टेशन में दाखिल होते से लोग थोड़े टेंशन में आ जाते हैं। उनका दिमाग शांत और रीलैक्स नहीं रहता है।

इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मेरठ के नौचंदी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) प्रेम चंद शर्मा ने एक अनोखा तरीका निकाला है। वे अपने स्टेशन में शिकायत लिखवाने आने वाले हर शख्स को माथे पर तिलक लगाते हैं। इतना ही नहीं जब शिकायतकर्ता जाता है तो उसे रिटर्न गिफ्ट में गंगाजल की बोतल मिलती है।

image

एसएचओ प्रेम चंद शर्मा कहते हैं कि वे ऐसा भक्ति के साथ कानून और व्यवस्था को कंट्रोल में रखने के लिए करते हैं। वे बताते हैं कि मेरा यह प्रयोग सफल भी हो रहा है। अब लोग कम आक्रामक हो गए हैं। वे यहां आते हैं तो बड़ी शांति के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं। अब पूरा नौचंदी इलाका ही शांत हो गया है।

image

वे आगे कहते हैं कि हमारा ये तरीका भले शांतिपूर्ण है, लेकिन जब बात उपद्रवियों की आती है तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेने में पीछे भी नहीं हटते हैं। बताते चलें कि प्रेम चंद शर्मा अपने स्टेशन में आने वाले लोगों को गंगाजल की बोतलें देने के साथ साथ शराब से दूर रहने की विनती भी करते हैं। वे समाज की इस विकृति को दूर करने का अपनी ओर से पूर्ण प्रयास कर रहे हैं।

image

उधर दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एसएचओ के इस काम की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर बताते हैं कि प्रत्येक थाने में सैनिटाइजर जरूर रखे जाते हैं। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां गंगाजल क्यों उपयोग किया जा रहा है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

वैसे ये अनोखा पुलिस स्टेशन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है। एसएचओ साहब का यह अनोखा अंदाज लोगों को पसंद भी आ रहा है। कुछ तो ये भी सलाह दे रहे हैं कि ऐसा देश के हर पुलिस स्टेशन में होना चाहिए। इससे वहां का वातावरण पॉजिटिव रहेगा और सारे कार्य अच्छे से होंगे।

वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या आपको पुलिस स्टेशन पर तिलक लगाने और गंगाजल गिफ्ट में देने का आइडिया पसंद आया?

Loving Newspoint? Download the app now