प्रदूषित वातावरण और बदलती वेशभूषा के कारण आजकल बहुत बड़ी संख्या में लोग दाद खाज और खुजली जैसी त्वचा की बीमारी से परेशान हो रहे हैं, इससे बचने के लिए बाजार में कई क्रीम या लोशन उपलब्ध हैं, लेकिन वो कुछ ही समय तक इस समस्या को दूर रखते है, और जैसी ही आप इन्हें इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं, दाद खाज फिर से वापस आ जाती है।
तो आज हम आपको एक ऐसा जबरदस्त घरेलू इलाज बताने वाले हैं, जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा, तो चलिए जान लेते हैं कि इस नुस्खे को तैयार कैसे करना है और इस्तेमाल कैसे करना है। सबसे पहले खाने वाला चूना, जिसे पान में इस्तेमाल करते है, को लगभग 1 चम्मच की मात्रा में ले लेना है, फिर उसमे लगभग आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लेना है, इसके बार आपको कोई भी एंटीबैक्टीरियल लिक्विड जैसे डेटॉल या सेवलॉन लेना है और लगभग एक चम्मच की मात्रा में पहले वाले मिक्चर में मिलाकर प्रॉपर सी थिकनेस वाला पेस्ट बना लेना है।
अब रात में सोने से पहले इस पेस्ट को रुई में लेकर प्रभावित स्थान पर लगा लेना है और 5 मिनट तक लगे रहने देना है, इसके बाद पानी से इसे धो लें और फिर सो जाएँ, सुबह तक आपकी दाद खाज खुजली की समस्या बिलकुल खत्म हो जाएगी।
You may also like
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ का 238/3 रन का विशाल स्कोर
पोको सी71 की फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू, कीमत 6,499 रुपए
सीएम सिद्दारमैया से जुड़े 'मुडा' मामले में ईडी ने लोकायुक्त की 'बी रिपोर्ट' को दी चुनौती
Jio Finance Launches Instant Digital Loan Against Securities via JioFinance App
09 अप्रैल को इन 3 राशियो को मिल सकता है नौकरी मे प्रमोशन