इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राऊ थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस (Unclaimed suitcase) मिलने से सनसनी फैल गई. जब सूटकेस खोला गया तो वहां खड़े राहगीरों के होश उड़ गए. सूटकेस से करीब एक आठ साल का बच्चा निकलकर रोने लगा. इसकी सूचना तत्काल राहगीरों ने राउ पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राउ थाना क्षेत्र की है. यहां आज दोपहर रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति सूटकेस के पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. जब सूटकेस खोला गया तो मौके पर उपस्थित लोगों के होश उड़ गए.
बच्चे से पूछताछ कर रही पुलिस सूटकेस में करीब एक आठ साल का बच्चा था. बच्चा जैसे ही सूटकेस (Suitcase) से बाहर निकला, वह जोर जोर से रोने लगा. बच्चा गरीब परिवार का लग रहा है. वो सूटकेस में कैसे आया, उसको पता नहीं है. वहीं घटना की जानकारी राउ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को जब्त कर लिया. पुलिस बच्चे को पूछताछ के लिए ले गई. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस सूटकेस को कौन फेंककर गया है.
You may also like
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ⁃⁃
WATCH: MS Dhoni का ड्रीम कॉम्बो – वो क्रिकेटर जिन्हें एक साथ दोबारा खेलते देखना चाहते हैं
मां से आंखों के सामने बेटे से करवाया नाबालिग लड़की का रेप, फिर दिया बेच ⁃⁃
भाजपा स्थापना दिवस : कंगना रनौत ने मंडी में लहराया पार्टी का झंडा
बोल्ट और चाहर से आरसीबी के शीर्ष क्रम और भुवनेश्वर से एमआई के सितारों को खतरा