Himachali Khabar
जिला पुलिस द्वारा इमिग्रेशन सेंटर संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने फर्जी वर्क परमीट वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख 30 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक शातिर ठग को काबू कर लिया है ।
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना पुत्र हरचरण सिंह निवासी कालांवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव रघुआना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है,तथा विदेश जाने का इच्छुक था । इस दौरान उसकी मुलाकात गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना से हुई जो लोगों को विदेश भेजने के लिए वीजे लगवाने का काम करता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गुरप्रीत उर्फ घौना ने पीड़ित व्यक्ति को वर्क परमीट पर विदेश भेजने के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की और 7 लाख 30 हजार रुपए पहले देने की बात कही और बाकी राशि विदेश जाने की टिकट कन्फर्म होने के बाद देने की बात तय हुई थी ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने 25 अक्तूबर 2022 को 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि गुगल पे के माध्मय से गुरप्रीत उर्फ घौना के बेटे के खाते मे डाली दी थी और 5 लाख 80 हजार रुपए गुरप्रीत उर्फ घौना को नगद दे दिए थे । गुरप्रीत उर्फ घौना ने अंग्रेजी में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर पीड़ित व्यक्ति के हस्ताक्षर करवा लिए और कुछ दिनों बाद टिकट कन्फर्म होने की बात कही । पुलिस अधीक्षक ने बताया कुछ समय में बाद पीड़ित व्यक्ति ने जब पैसे मांगे तो इंमिग्रेशन सेंटर संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया और कहने लगा कि जल्द ही आपका वीजा लग जाएगा ।
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 15 अप्रैल 2025 को थाना बड़ागुढा में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान बड़ागुढा थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कालांवाली से गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर आरोपी की निशानदेही पर धोखाधड़ी की राशि बरामद की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इमिग्रेशन सेंटर संचालकों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई । उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बरती गई थोड़ी सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है,इसलिए विदेश जाने से संबंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एंजेटों से ही संपर्क करें तथा पैसों का भुगतान करने से पूर्व उक्त ऐजेंट के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल करें।
You may also like
Rbi Negative Balance Rules:बैंक खातों में निगेटिव बैलेंस और न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी पर रोक
साइबर, अंतरिक्ष और मनोवैज्ञानिक मोर्चों पर भी युद्ध लड़े जा रहे हैं : राजनाथ सिंह
पोप फ्रांसिस के निधन पर खड़गे, राहुल और प्रियंका ने जताया दुख
प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर CSK, रैना-हरभजन बोले- सही खिलाड़ियों का नहीं हुआ चयन
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan