अगली ख़बर
Newszop

बडा खुलासाः भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के उड़े थे चीथड़े, मसूद इलियास का बड़ा कबूलनामा

Send Push

इस्लामाबाद: जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने कहा है कि भारत के हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है। हालांकि भारत ने 6-7 मई की रात, जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उसी के बाद कह दिया था कि मसूद अजहर का पूरा परिवार और दर्जनों आतंकवादी मारे गये हैं, लेकिन अब जैश ए मोहम्मद ने भी इस बात को कबूल कर लिया है।

मसूद इलियास कश्मीरी, जैश ए मोहम्मद का कमांडर है जो मसूद अजहर का करीबी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान के साथ साथ पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण हमले किए थे।

भारत ने जिन आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, उनमें बहावलपुर, कोटली और मुरीदके जैसे कुख्यात आतंकी गढ़ शामिल थे। ये लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों के गढ़ माने जाते हैं। पाकिस्तान ने भी मान लिया कि नौ ठिकाने तबाह हुए हैं, जिनमें बहावलपुर में जेईएम का मुख्यालय भी शामिल था।

मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म
आपको बता दें कि बहावलपुर, जो पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है, उसे जैश-ए-मोहम्मद का सेंटर माना जाता है। यहां के जमिया मस्जिद सुभान अल्लाह, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस के नाम से भी जाना जाता है, वो जेईएम का ऑपरेशनल हेडक्वार्टर है। यहीं से मसूद अजहर और उसका नेटवर्क भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस मस्जिद को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इसी हमले में मसूद अजहर के पूरे परिवार के चीथड़े उड़ गये, जैसा की मसूद इलियास ने भी अब कबूल किया है। इससे पहले मई महीने में ही भारत के सटीक हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि खुद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर माना कि उसके परिवार के 10 सदस्य भारत के हमले में मारे गए हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें