UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके ही पति ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला। जब डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया तो ऐसी बर्बरता देखकर हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मटसेना इलाके की है। यहां इटावा के गांव शेखूपुर तलैया की रहने वाली 30 वर्षीय रेशमा की शादी मटसेना में आकलपुर निवासी सुरजीत से 12 साल पहले हुई थी। रेशमा के छोटे भाई अवधेश का आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसे गरीब परिवार की होने का ताना मारकर थे और जब भी घर में कोई झगड़ा होता था, तो उसकी बहन की पिटाई करते थे।
सोमवार रात नौ बजे रेशमा का पति शराब पीकर आया और अपने दो भाईयों के साथ मिलकररेशमा के पैर बांध दिए। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। पति ने उसके चेहरे पर जगह-जगह काटा और फिर जमीन में उसका सिर दे मारा। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी तुरंत उसके भाई को दी। अपनी बहन की ऐसी हालत देख भाई की आंखों से आंसू नहीं रूके। वो उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया। लेकिन, वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के शरीर पर मिले रस्सी के निशान
खबरों की मानें, तो ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैरों पर रस्सी से बांधने के निशान थे। मंगलवार शाम को उसका पोस्टमार्टम किया गया तो महिला के पेट में बड़ी आंत के पास करीब आठ इंच की लंबाई का बेलन मिला है। हालांकि,उसकी मौत हेड इंजरी की वजह से हुई है।
पहली बार सामने आया ऐसा मामला
वहीं एसपी सिटी का कहना है कि पेट में बेलन घुसाने का मामला ऐसा पहली बार सामने आया है। रेशमा के तीन बच्चे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
पोरबंदर के पास समुद्र से 1800 करोड़ रुपये का 300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त
Controversy Erupts Over Janeta Sharif Dargah in Uttar Pradesh: Legal Battle Over Land Ownership Intensifies
IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने एक नहीं करली कई उपलब्धियां हासिल, एक पारी में ही बना डाले....
न्यूयॉर्क : विमान हादसे में पंजाब मूल की सर्जन, पति और दो बच्चों सहित छह की मौत
आईपीएल 2025 : कैसे गेंद बदलने के नियम ने एमआई को रोमांचक जीत दिलाने में मदद की