पिछले दो सालों से भारत की कार मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2025) में भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. इस दौरान कंपनी ने 80,432 गाड़ियों बेची हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा है. मजेदार बात ये है कि टोयोटा की इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान इनोवा का है, जो इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस जैसे दो वेरिएंट्स में आती है.
पहली तिमाही में इनोवा के दोनों मॉडल्स की कुल 25,383 यूनिट्स बिकीं, जो कंपनी की बाकी कारों से ज्यादा रहीं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इंडिया के लग्जरी MPV सेगमेंट पर कई सालों से राज कर रही टोयोटा इनोवा की मार्केट पर अब हाइब्रिड मॉडल ने कब्जा कर लिया है. इनोवा के खरीदार डीजल मॉडल से ज्यादा हाइब्रिड मॉडल को खरीद रहे हैं. इसकी वजह बेहतर माइलेज है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती तिमाही में इनोवा की बिक्री में क्रिस्टा की हिस्सेदारी सिर्फ 39% रह गई है. इसके उलट हाइक्रॉस की हिस्सेदारी बढ़कर 61% हो गई.
हाइब्रिड तकनीक से लैस है हाइक्रॉसइनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है. नवंबर 2022 में लॉन्च हुई यह कार टोयोटा की हाइब्रिड तकनीक की ताकत को दिखाती है. इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ फिफ्थ-जेनरेशन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम है, जो 184 हॉर्सपावर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. दूसरा विकल्प 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 173 हॉर्सपावर की ताकत मिलती है. इसका इंटीरियर भी काफी स्पेशियस और लग्जरी है, जो बड़े परिवारों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है.
इनोवा क्रिस्टा का माइलेजइनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर डीजल इंजन है, जो 150 हॉर्सपावर देता है और माइलेज 15.10 किलोमीटर प्रति लीटर है, लेकिन असल हालात में यह 9 से 13 किमी/लीटर तक रहता है. यह अब सिर्फ डीजल वर्जन में आती है और एक भरोसेमंद फैमिली व्हीकल बनी हुई है. हालांकि कंपनी ने इसके वेरिएंट्स कम कर दिए हैं, क्योंकि ग्राहक अब ज्यादा एफिशिएंट हाइक्रॉस को पसंद कर रहे हैं.
हाइब्रिड का फायदाहाइब्रिड गाड़ियां पेट्रोल-डीजल कारों जैसी ही होती हैं, लेकिन इनमें इलेक्ट्रिक ड्राइविंग का फायदा भी मिलता है. इनोवा हाइक्रॉस की खासियत है कि यह करीब 60% समय इलेक्ट्रिक मोड में चलती है, जिससे इसे असल दुनिया में बेहतर माइलेज शहर में 13.1 किमी/लीटर और हाईवे पर 16.1 किमी/लीटर तक रहता है.
कीमत ज्यादा, लेकिन ग्राहकों की पहली पसंद बनी हाइक्रॉसहाइक्रॉस की कीमत ₹26.31 लाख से ₹31.34 लाख एक्स-शोरूम के बीच है, जो इनोवा क्रिस्टा की ₹19.09 लाख से ₹21.30 लाख एक्स शोरूम कीमत से ज्यादा है. फिर भी ग्राहक अब हाइक्रॉस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह इनोवा की नई और आधुनिक पहचान बन गई है.
You may also like
पलवल में खुले में मीट बिक्री पर पूर्ण पाबंदी, ₹1.74 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक मीट मार्केट
सेवानिवृत्त आईएफएस डॉ. पवनेश कुमार ने लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में ली शपथ
हिमाचल को बर्बादी की तरफ ले जाएगा लॉटरी शुरू करने का कांग्रेस सरकार का फैसला : धूमल
अशोकनगर: विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं, जुगाड़ से चल रहा जिला अस्पताल
दमोह : शिकार के लालच में फिर पकड़ा गया मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू किया