Trending News: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसे नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन है. यह हमारी दिनचर्या में इस कदर शामिल हो गया है कि हम अपने परिवार और रिश्तों से दूर होते जा रहे हैं. आभासी दुनिया के लोगों को हमने असल जिंदगी से ज्यादा अहमियत देनी शुरू कर दी है, जिससे हमारे रिश्तों में दरार आने लगी है. यह डिजिटल युग हमें जोड़ने के बजाय कहीं न कहीं अकेला कर रहा है.
सोशल मीडिया पर बने रिश्ते ने महिला को दिलाई मुसीबत
केरल के थ्रिसुर जिले के कट्टूर गांव की एक महिला के जीवन में सोशल मीडिया ने ऐसा मोड़ दिया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. महिला का पति विदेश में काम करता था और वह घर पर अकेली रहती थी. अकेलेपन और ऊब को दूर करने के लिए उसने अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताना शुरू कर दिया. यही शुरुआत में उसका सहारा बना, धीरे-धीरे उसकी जिंदगी में नई समस्याएं लेकर आया. आभासी दुनिया से जुड़ाव ने उसे वास्तविकता से दूर कर दिया और आगे चलकर इसने उसकी जिंदगी को उलझा दिया.
अपनी निजी तस्वीरें भी उसे भेज दीं, महिला
महिला ने काथिर पर इतना भरोसा कर लिया कि उसने अपनी निजी तस्वीरें भी उसे भेज दीं. हालांकि, वह यह नहीं समझ पाई कि काथिर उससे प्यार नहीं करता था, बल्कि उसके इरादे महिला के पैसों पर नजर रखने के थे. यह उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई.
काथिर ने महिला की निजी तस्वीरों से की ब्लैकमेलिंग
इसके बाद काथिर ने महिला की तस्वीरें सेव कर ली थीं और अब वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने पैसे की डिमांड की और धमकी दी कि अगर महिला ने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी तस्वीरें उसके पति को भेज देगा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देगा. यह महिला के लिए एक बहुत ही कठिन स्थिति बन गई, क्योंकि अब उसके सामने अपनी इज्जत और परिवार की रक्षा करने की मुश्किल चुनौती थी.
पुलिस अब आरोपी की तलाश में
महिला ने पहले तो काथिर की डिमांड पर 1 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन उसकी लालच बढ़ती गई और वह और पैसे की मांग करने लगा. इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर सब कुछ बता दिया. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हर किसी को हैरान कर देने वाली है क्योंकि एक व्यक्ति की लालच और धोखाधड़ी के कारण महिला को इस स्थिति में पहुंचना पड़ा. अब पुलिस उस शख्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि महिला को न्याय मिल सके.
You may also like
जिसने इस पेड़ की 1 पत्तियां खा ली 1 दिन लगातार., जड़ से खत्म हो जाएगा उसका थाइराइड, बस जान लें सेवन का सही तरीका … ⁃⁃
Honda Forza 350 Launching Soon in India: A Premium Scooter to Challenge Royal Enfield Bullet
रात को 1 चम्मच खाने से संधिवा, घुटने का दर्द, सायटिका, गर्दन और पीठ का दर्द, हाथ-पैरों में सननता, अस्थमा जैसी कई बीमारियाँ दूर होती हैं। ⁃⁃
हाथरस : पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो लुटेरे, 70 हजार रुपये बरामद
प्रयागराज: मां अलोप शंकरी शक्तिपीठ में होती है पालने की पूजा, नवमी पर उमड़े भक्त