इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राऊ थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस (Unclaimed suitcase) मिलने से सनसनी फैल गई. जब सूटकेस खोला गया तो वहां खड़े राहगीरों के होश उड़ गए. सूटकेस से करीब एक आठ साल का बच्चा निकलकर रोने लगा. इसकी सूचना तत्काल राहगीरों ने राउ पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राउ थाना क्षेत्र की है. यहां आज दोपहर रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति सूटकेस के पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. जब सूटकेस खोला गया तो मौके पर उपस्थित लोगों के होश उड़ गए.
बच्चे से पूछताछ कर रही पुलिस सूटकेस में करीब एक आठ साल का बच्चा था. बच्चा जैसे ही सूटकेस (Suitcase) से बाहर निकला, वह जोर जोर से रोने लगा. बच्चा गरीब परिवार का लग रहा है. वो सूटकेस में कैसे आया, उसको पता नहीं है. वहीं घटना की जानकारी राउ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को जब्त कर लिया. पुलिस बच्चे को पूछताछ के लिए ले गई. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस सूटकेस को कौन फेंककर गया है.
You may also like
यूएई में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद फैसला
41 साल बाद मिली न्याय की किरण: गंगा देवी का अदालती संघर्ष
ये पेय घर पर ही बनेगा और आपको सिर्फ 3 महीने लेने है,ˎ “ ˛
रील बनाने वालों के लिए अलर्ट, वायरल वीडियो के चक्कर में जेल पहुंचा कपल˖ “ ˛
बाराबंकी में प्रेम कहानी का दुखद अंत: युवक ने की आत्महत्या