राजस्थान में एक ससुर की करतूत जान आप अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक ससुर की नजर अपनी बहू पर डोल गई. हद तो तब पार हो गई जब ससुर बहु को नहाते हुए ताड़ता था. इसके बाद भी मन नहीं भरा को ससुर ने एक भयानक कांड भी किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बहु संग सोने को बावला हुआ ससुर
बहु ने बताया कि, वो जब-जब बाथरूम जाती पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर उसे निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहु को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
बहू ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही.
उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like

Venkateswara Swamy Temple: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 लोगों की मौत, जानें अपडेट

भारत को ज्ञान देने वाले अमेरिका के नस-नस में है ईसाइयत! राष्ट्रपति बनने हिंदू पत्नी को तलाक देंगे जेडी वेंस? एरिका किर्क संग स्कैंडल?

1 November: आज से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर भी असर पड़ना तय

328KM लंबा, 28 गावों से गुजरेगा, देगा व्यापार-रोजगार… दौसा का ये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे क्यों खास?

अलवर में प्याज किसानों को रुला रही, मंडी में दाम 200 रुपए क्विंटल, अन्नदाता बोले- फसल बुवाई का भी खर्चा नहीं निकल रहा




