जीवन का एक चक्र है जिसमे लोग जन्म लेते है जीवन जीते है बड़े होते है और मर जाते है मरने के बाद इंसान के शरीर में कोई हलचल नहीं रहती है किन्तु जो आज हम आपको बताने जा रहे है यकीन कीजिये आप पढ़ कर दंग रह जाएंगे की ऐसा भी होता है क्या ?
सिसिली (इटली) में एक लड़की है जिसकी मृत्यु आज से 96 साल पहले ही हो चुकी है और आज भी इसके मृत शरीर को एक म्यूसियम में बचा के रखा गया है ऐसा इसिलए किया गया है क्योकि आज भी इस भी लड़की पलके झपकती है क्यों यकीन नहीं हुआ ना हमारी बात पर लेकिन ये एकदम सच बात है।
जिस लड़की के शरीर को संभाल के रखा गया है उसका नाम इसका नाम रोसालिया लोमबार्डो है। इटली में स्तिथ सिसली के पास पालमेरो की रहने वाली है। निमोनिया होने के कारण इसकी 2 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी इसके मृत शरीर को भी दूसरे 8000 शरीरो के साथ सहेज कर रखा गया है।
स्लीपिंग ब्यूटीएक वक़्त की बात है जब इसके पार्थिव शरीर को शिफ्ट किया जा रहा था तब कुछ कमर्चारियों ने देखा की इस लकड़ी का मृत शरीर होने के बाद भी पलके झपका रही है ये खबर बहुत तेज़ी से फैली और वहां की खबरों में सुर्ख़ियो में रही और खूब छापा गया इसके बारे में।
इसके बारे में जब लोगो को पता आगा तब वह इसको देखने के लिए बहुत भरी संख्या में लोग जुटे और इसको स्लीपिंग ब्यूटी का नाम दे दिया।
शुरुवात में लोगो को ये लगा की रौशनी होने के कारन ऐसा लग रहा है जैसे ये पलके झपका रही हो और इसकी आँखें खुली हो लेकिन इसको स्पष्ट करने के लिए लड़की के मृत शरीर को एक कांच के ताबूत में रखा गया जिससे ये एकदम स्पष्ट दिखे। उसके बाद ये एक साफ़ हो गया की मरने के बाद भी इस लड़की भी आँखे झपक रही है और यहाँ फिर पहले के मुकाबले ज्यादा लोग आने लगे और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में मशहूर हो गई।
You may also like
उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया, कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल