औरैया: यूपी के औरैया जनपद में नाबालिग छात्रा से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ रही लगभग 12 वर्षीय छात्रा के साथ 55 वर्षीय अधेड़ ने रेप की वारादात को अंजाम दिया है। यहीं नहीं अधेड़ ने नाबालिग छात्रा को 20 रुपए का लालच देकर हैवानियत सारी हदें पार कर दी है।
यूपी के औरैया जनपद में दिबियापुर थाना में नाबालिग छात्रा की मां ने गांव के ही लगभग 55 वर्षीय अधेड़ पर नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपी हैवान ने 20 रुपए देकर नाबालिग के साथ बलात्कार किया। सूचना पर जब मौके पर पहुंची नाबालिग छात्रा के कपड़ों पर खून लगा हुआ था। नाबालिग बेटी के द्वारा घटना की जानकारी होते नाबालिग छात्रा के साथ थाने पहुंची पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की मां के अनुसार उसकी 12 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी, तभी गांव के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने छात्रा को बुलाया , लेकिन स्कूल स्टाफ द्वारा डांटने पर छात्रा नहीं गई। इसके बाद छात्रा को आरोपी ने 20 रुपए का लालच देकर बुलाया जिस पर छात्रा रुपए के लालच में आरोपी के पास पहुंच गई। इसके बाद मासूम छात्रा के साथ आरोपी ने बलात्कार किया। सीओ सिटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है ।
You may also like
चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, देवी दर्शन को देश के विभिन्न मंदिरों में जुटे भक्त
इस स्थिति में किसी से भी रिश्ता बनाने को तैयार हो जाती हैं लड़कियां, ये सच आपने पहले नहीं सुना होगा ⁃⁃
05 अप्रैल से इन राशियो को अपने करियर मे मिल सकती है उड़ान
वक्फ बिल पर JDU के बाद अब RLD में दरार! महासचिव शाहजेब रिजवी ने दिया इस्तीफा, कहा- जयंत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
AI से बड़ा खतरा! अब आसानी से बन रहे नकली आधार और पैन कार्ड, जानें असली-नकली पहचानने के आसान तरीके