सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की नोएडा में जन्मी बच्ची का उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है। ऐसे में सीमा हैदर की बच्ची अब भारत की नागरिक कहलाएगी। एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बाद में नेपाल व भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाजों से एक भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की थी।
अवैध रूप से भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को उनके अपने देश वापस भेजे जाने की समय सीमा खत्म हो गई है। लेकिन अपने सचिन पबजी वाले प्यार से मिलने के लिए नेपाल के रस्ते भारत आई सीमा हैदर अभी तक पाकिस्तान नहीं लौटी हैं। इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की नोएडा में जन्मी बच्ची का उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है। ऐसे में वह अब भारत की नागरिक कहलाएगी।
पाकिस्तान में ही अपना लिया हिंदू धर्मवकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बाद में सीमा हैदर ने नेपाल व भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाजों से भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की थी। सीमा हैदर 18 मार्च को सचिन के बच्चे की मां भी बन चुकी है। बच्ची का नाम ‘भारती’ रखा गया है, जिसका अर्थ ‘मीरा’ होता है और उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची के लिए जन्म प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है। 26 अप्रैल को सीमा ने भारत में रहने के लिए सरकार से अपील की थी। वकील एपी सिंह का कहना है कि कुछ लोग सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बना रहे हैं, जो कि काफी दुखद है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए।
पति को तलाक और पिता की मौतएपी सिंह ने यह बताया कि पाकिस्तान में रहते हुए सीमा ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था और वह अपने पिता के घर चली गई थीं। पिता की मृत्यु के बाद सीमा की बातचीत भारत के सचिन मीणा से हुई थी। बाद में दोनों में दोस्ती हो गई और सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद सीमा नेपाल आईं, जहाँ सीमा ने सचिन से विवाह किया था। फिर भारत में कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन कराया था। वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर की तरफ से नागरिकता संबंधी कागजात सारे भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित हैं। जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
वकील ने दी दलीलें– सीमा ने भारत में हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी की है।
– सीमा का पाकिस्तान में अपने पहले पति से तलाक हो चुका है।
– पहले पति से जो तीन बच्चे हैं, उनकी संरक्षक सिर्फ सीमा है।
– अब सीमा एक भारतीय नागरिक की पत्नी है और एक भारतीय बेटी की मां भी।
– सीमा के नागरिकता संबंधी दस्तावेज भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास विचाराधीन हैं।
Also Read:
You may also like
मुस्लिम समाज ने भाेपाल में पाकिस्तान का झंडा फाड़कर पैरों से रौंदा
India in action mode after Pahalgam terror attack: अरब सागर में नौसेना ने बढ़ाई चौकसी
IPL 2025, GT vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
भारत में डेंगू वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में!एम्स जोधपुर में डेंगीऑल की सिंगल डोज लगाई जा रही, देशभर में 19 केंद्रों पर परीक्षण
एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण