पंचकूला पुलिस ने देर रात रेड डाली। पुलिस जैसे ही कैफे में घुसी उसके होश उड़ गए। कैफे के अंदर 12 लड़कियों और 48 लड़के मौजूद थी। ये सभी यहां जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलते हुए इन 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार कैश भी बरामद किया है। इसके अलावा 20 अवैध शराब की बोतले और 21 गाड़ियां भी कब्जे में ली है ।
इस मामले में क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हमने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 48 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर छापेमारी की। पुलिस को मौके से 3 लाख 69 हजार कैश, 21 गाड़ियां और 20 बोतल अवैध शराब की बरामद की है । जिस स्थान पर यह अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी उनके मैनेजर और मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
You may also like

बिहार चुनाव के बीच शिवहर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अब तक 213 लोग गिरफ्तार, 88 लाख से अधिक कैश जब्त!

ना कोई भाषण ना ही शोर... आज तक नहीं खेला कोई इंटरनेशनल मैच, कौन हैं टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाले कोच अमोल मजूमदार?

हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को मुंह पर ही कह दिया था बदसूरत, लुंगी पहने धर्मेंद्र वहीं बैठकर पढ़ रहे थे अखबार

DevUthani Ekadashi 2025:जाने एकादशी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि, आपकी थाली में पूजा के लिए होनी चाहिए ये सामग्री

झूमरˈ की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े﹒




