JSW MG मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी ने भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की है. अक्टूबर 2024 से जून 2025 तक इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार को करीब 30,792 लोग खरीद चुके हैं. अकेले इस कार ने कंपनी की कुल बिक्री में 59% हिस्सेदारी का योगदान दिया है. इसके अलावा Windsor EV ने JSW MG को इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (e-PV) के बाजार में नंबर 2 की जगह दिलाई है. यह अब टाटा मोटर्स के काफी करीब है, जो फिलहाल इस सेक्टर में नंबर 1 है.
Windsor EV सिर्फ मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी काफी पसंद की जा रही है. ऐसी जगहों पर इसकी बिक्री लगभग 48% है. इस गाड़ी में कई खासियतें हैं जैसे शानदार सीटिंग, सेगमेंट में पहली बार मिल रहे फीचर्स, लाइफटाइम बैटरी वारंटी और Battery-as-a-Service (BaaS) प्लान, जिससे ग्राहक किराये पर बैटरी इस्तेमाल कर सकते हैं.
विंडसर ईवी कीमत और रेंजWindsor EV भारतीय बाजरा में दो वेरिएंट में आती है. स्टैंडर्ड मॉडल में 38kWh की बैटरी है जिससे 332 किमी की रेंज मिलती है. Pro मॉडल में 52.9kWh बैटरी है, जिससे 449 किमी की रेंज मिलती है. Pro वर्जन की कीमत ₹18.09 लाख (एक्स-शोरूम) है. अगर ग्राहक BaaS प्लान चुनते हैं तो इसकी कीमत ₹13.09 लाख हो जाती है और ₹4.50 प्रति किलोमीटर का चार्ज देना होता है. बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BAAS) विकल्प के साथ स्टैंडर्ड रेंज वाली MG विंडसर EV की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख है, जिसमें बैटरी की लागत शामिल नहीं है.
विंडसर ईवी के फीचर्सएमजी विंडसर ईवी के अंदर कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसें 6-तरपा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल हैं. अन्य विशेषताओं में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 604-लीटर का बड़ा बूट स्पेस शामिल है.
You may also like
टेस्ला के आने से चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस
सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'
WTC Points Table में मची उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर तो टीम इंडिय़ा को लगा झटका
1,2,4,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने रयान बर्ल को 5 बॉल पर ठोके 24 रन, सिकंदर रजा को भी जड़ा महामॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल