Next Story
Newszop

बुलाई कॉलगर्ल, लेकिन निकली पत्नी – फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे! ˠ

Send Push

उत्तराखंड में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने महिला दलाल से बात कर जब कॉल गर्ल बुलाई तो वह उसकी पत्नी निकली। उसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई है, दोनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई है।

ये मामला उत्तराखंड के काशीपुर का है, आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से युवती अपने मायके में ही रहने लगी, कम ही वह अपने पति के पास ससुराल में रहती थी। पिछले दिनों युवती की एक सहेली के साथ उसका झगड़ा हो जाने के बाद युवती की सहेली ने उसके पति को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी कॉल गर्ल है और एक महीना दलाल के माध्यम से काम करती है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।

युवती की सहेली की ओर से युवती के पति को उस महिला दलाल का नंबर भी दिया गया, युवक ने जब उस महिला दलाल से संपर्क साधा तो दलाल के द्वारा ही युवक को कुछ तस्वीरें भेजी गई, उनमें से एक तस्वीर युवक की पत्नी की भी थी। ये खबर हिमाचली खबर से। युवक ने उसे बुक कर लिया तय समय पर महिला बताई हुई जगह पर पहुंच गई , महिला का जब अपने पति से सामना हुआ तो उसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद उक्त महिला ने युवक पर उसकी सहेली से संबंध रखने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी है। वहीं युवक ने इलाके की एएसपी से मिलकर अपनी शिकायत की। यह मामला इलाके में सभी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Loving Newspoint? Download the app now