Bollywood Singer: बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर. रहमान काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह है हाल ही में उनका अपनी पत्ती से 29 साल बाद तलाक लेना। आज वह अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके खास दिन पर हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जब गायक ने पैसों को तंगी के चलते सिंगर (Bollywood Singer) ने अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेच दिए थे। चलिए आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में।
विरासत में मिली संगीत की शिक्षाबता दें कि 6 1967 को मद्रास (तमिलनाडु) में ए.एस. (अरुणाचलम शेखर) दिलीप कुमार का जन्म हुआ। जिसे आज पूरी दुनिया ए.आर.रहमान (A.R.Rahman) के नाम से जानती है। सुरों का सरताज कहें या फिर संगीत (Bollywood Singer) का असील सूरमा ऐसी कई उपाधियों से रहमान को जाना जाता है। उन्हें बचपन से ही पिता राजगोपाल कुलशेखर की तरफ से संगीत की शिक्षा विरासत में मिली जिसको लेकर उन्होंने अपने हुनर से इतिहास रचा।
ए.आर. रहमान ने बेच दिए थे अपने इंस्ट्रूमेंटए.आर. रहमान को फिल्मी जगत में संगीतकार और सिंगर (Bollywood Singer) के तौर पर जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो शख्स संगीत से प्यार करता है,उसके लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेहद खास चीज होती है। लेकिन जब ए आर रहमान पर बुरा वक्त आया तो उनको अपनी ये बेशकीमती चीज बेचनी पड़ गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 9 साल की उम्र में सिंगर के सिर से पिता का साया उठ गया था जिसके बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पिता के जाने के बाद वह गहरे सदमे में चले गए थे। घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब होने लगी और इसके चलते उनके सामने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बेचने की नौबत आ गई थी।
ऑस्कर विनर बनकर उभरे ए.आर.रहमानलेकिन कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही कुछ ए आर रहमान के साथ हुआ और कड़े संघर्ष के बाद वह दिग्गज संगीतकार (Bollywood Singer) और गायर बनकर उभरे। वह दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में जीत का परचम लहराने का कारनामा ए आर रहमान कर चुके हैं। साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने के लिए उन्हें बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अकादमी पुरस्कार मिला था। इसके अलावा वह ग्रैमी अवॉर्ड और पद्मश्री से भी नवाजे जा चुके हैं।
You may also like
हाईनान एफटीए वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव
बिहार के बांका में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम नहीं कर रही केंद्र सरकार : सचिन पायलट
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, कोच ने दी चोट की जानकारी
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..