Next Story
Newszop

विदेशी भी हैं इन 10 मेड-इन-इंडिया कारों के दीवाने, हर महीने एक्सपोर्ट होती हैं हजारों गाड़ियां

Send Push

दुनियाभर में अब मेड-इन-इंडिया कारों का डंका बज रहा है. कई देश इंडिया में बनी कार मंगा रहे हैं. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में भारत का कार एक्सपोर्ट अब तक सबसे ज्यादा हो गया है. इस बीच भारत से अन्य देशों में कुल 2,04,330 यूनिट्स भेजी गई हैं, जो पिछले साल के इन्हीं 3 महीनों के मुकाबले 13% ज्यादा है. इसमें से 64% हिस्सा सिर्फ टॉप 10 मेड-इन-इंडिया गाड़ियों का है, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 53% था.

हैरानी की बात है कि एक्सपोर्ट होने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से 5 मारुति सुजुकी की हैं. इन सभी में Fronx सबसे आगे है, जो FY2025 में भी भारत की सबसे ज्यादा निर्यात की गई गाड़ी थी. FY2026 की Q1 में इसकी 23,071 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जो पिछले साल की तुलना में 125% ज्यादा हैं. Fronx भारत की सबसे तेजी से 1 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट होने वाली SUV भी बन गई है.

दूसरे नंबर पर रही ये कार

दूसरे नंबर पर Hyundai Verna सेडान है, जिसकी 15,764 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. यह पिछले साल से 13% ज्यादा है. यह Hyundai की कुल 48,140 यूनिट्स के एक्सपोर्ट का 33% हिस्सा है. FY2025 में Verna की 52,615 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई थीं, और अब FY2026 की पहली तिमाही में ही इसका 30% आंकड़ा पार हो चुका है. तीसरे स्थान पर है Jimny, जिसकी जापान में भारी डिमांड है. FY2026 की Q1 में इसकी 14,913 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. यह पिछले साल से 36% ज्यादा है. हालांकि भारत में इसकी बिक्री सिर्फ 1,484 यूनिट्स ही रही.

विदेशों में बढ़ी Swift की मांग

चौथे नंबर पर Hyundai Grand i10 हैचबैक है, जिसकी 13,075 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. यह 27% की बढ़ोतरी है. वहीं भारत में इसकी बिक्री 12,718 यूनिट्स रही, जो कि पिछले साल से 17% कम है. Swift हैचबैक की डिमांड भी अच्छी रही. 12,482 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जो कि 175% की सालाना बढ़ोतरी है. इसमें 7,944 यूनिट्स की वृद्धि हुई, जो संकेत देता है कि इसकी नई मॉडल को विदेशी बाजारों में शुरू किया गया है. FY2025 में Swift के 35,952 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए थे.

Virtus ने बड़ा एक्सपोर्टर बनाया

Volkswagen Virtus सेडान छठे स्थान पर है, जिसकी 11,077 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. यह पिछले साल की तुलना में 6% कम है. हालांकि, इसने कंपनी को Q1 FY2026 में चौथे सबसे बड़े एक्सपोर्टर के स्थान पर पहुंचाया है, जिसकी कुल 15,110 यूनिट्स में 4,033 यूनिट्स Taigun SUV भी शामिल हैं. Hyundai Aura कॉम्पैक्ट सेडान सातवें स्थान पर है. इसकी 10,838 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं और इसमें 20% की सालाना वृद्धि रही.

Baleno ने भी मारी बाजी

आठवें स्थान पर है Nissan Magnite कॉम्पैक्ट SUV. इसकी 10,693 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जो कि पिछले साल की 3,643 यूनिट्स की तुलना में 194% की भारी बढ़त है. नौवें स्थान पर Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक है. इसकी 10,221 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जो कि 2% कम है. इसके बाद Maruti Dzire कॉम्पैक्ट सेडान का नंबर आता है, जिसकी 8,253 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं. इसमें 24% की गिरावट दर्ज की गई है.

Loving Newspoint? Download the app now