Elon Musk एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनका AI स्टार्टअप xAI बड़ी वजह है, जिसमें अब Tesla के शेयरहोल्डर्स को निवेश का मौका मिल सकता है. Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि इस ऑफर को लेकर जल्द ही Tesla में शेयरहोल्डर्स की वोटिंग कराई जाएगी.
क्या है मामला?Elon Musk की कंपनी xAI, जो AI असिस्टेंट Grok को लेकर चर्चा में है. अब Musk चाहते हैं कि Tesla भी इस AI स्टार्टअप में हिस्सा ले. हालांकि Musk ने साफ किया है कि इसका फैसला वो अकेले नहीं ले सकते. ये फैसला Tesla बोर्ड और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर ही होगा.
xAI की वैल्यूएशन और निवेश योजनाxAI की वैल्यूएशन को लेकर Musk का टारगेट है $170 से $200 बिलियन (लगभग 14 लाख करोड़ रुपये) है. Musk के एक और प्रोजेक्ट SpaceX ने पहले ही xAI में $2 बिलियन (16,000 करोड़ रुपये) निवेश करने का फैसला लिया है. xAI हर महीने $1 बिलियन से ज्यादा खर्च कर रहा है, जिससे इसका कॉस्ट इसकी कमाई से कहीं ज्यादा है.
क्या है xAI और इसका मोटिव?xAI जुलाई 2023 में मार्केट में आया था. इसका मकसद है OpenAI (ChatGPT), Anthropic (Claude) और Google (Gemini) जैसे दिग्गजों को टक्कर देना है. कंपनी ने अमेरिका के Tennessee में एक बड़ा AI डेटा सेंटर भी बना लिया है, जिसे Musk दुनिया का सबसे पावरफुल AI सिस्टम बनाना चाहते हैं.
Grok और विवादxAI का AI असिस्टेंट Grok हाल में विवादों में रहा, जब उसके एक अपडेट के बाद कुछ प्रॉब्लमैटिक जवाब सामने आए. इनमें से कुछ में Hitler की तारीफ और यहूदी नामों को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बातें कही गईं. कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि ये गलती टेक्नीकल इशू की वजह से हुई थी जिसे अब ठीक कर दिया गया है.
OpenAI और दूसरी कंपनियों से मुकाबलाElon Musk ने ये साफ किया है कि xAI को Tesla और SpaceX से जुड़ी टेक्नोलॉजी पावर का फायदा मिलेगा. इसका मतलब है कि आने वाले समय में xAI, जनरेटिव AI की दौड़ में बहुत बड़ा खिलाड़ी बन सकता है.
You may also like
ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें, रात में बमबारी, अमेरिका भेजेगा यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल
आयकर विभाग का फर्जी कर कटौती मामले में 200 से अधिक ठिकानों पर छापा
टैरिफ चिंताओं के बीच भारत और अमेरिका फिर से शुरू करेंगे द्विपक्षीय व्यापार वार्ता
मध्य प्रदेश की जीवनरेखा निर्मल नर्मदा के लिये केन्द्र से ली जाएगी पूरी मदद : मंत्री विजयवर्गीय
श्योपुर: गाय को बचाने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत