Next Story
Newszop

नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ◦◦ ◦◦◦

Send Push

शादी को लेकर आज़कल सोशल मीडिया पर काफ़ी ख़बरे सुनने और देखने को मिल रही है। खासकर उत्तर प्रदेश से ऐसी कई खबरें निकलकर आ रही। जहां शादी के दिन काफ़ी ड्रामे देखने को मिल रहे है। बता दें कि कहीं वर पक्ष अपनी किसी मांग को लेकर शादी से इनकार कर रहा, तो कहीं दूल्हे की अयाेग्यता उसके शादी के अरमानों पर पानी फेर रही है।

अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। जो कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का है। जहां शादी के पहले होने वाला हंगामा देखते ही देखते कोतवाली तक पहुंच गया। इस खबर में हम आपको जून में हुईं तीन ऐसी ही अन्य शादियों के बारे में भी बताएंगे जहां शादी के मंडप में उपजा विवाद वहां से निकलकर इंटरनेट मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ।

बता दें कि फर्रुखाबाद जिले से एक ख़बर आई है जहां सोने की चेन न मिलने पर दूल्हा रूठ गया और उसने सभी रस्मों को रोक दिया। इतना ही नही लड़की वालों को भी लौटा दिया। इस मामले को विस्तार से जानने के पहले हम ऐसे ही तीन अन्य शादी से जुड़े ड्रामे के बारे में बात करते हैं…

फतेहपुर में नाराज दुल्हन ने किया शादी से इनकार…

यहां पर एक बरात स्वागतस्थल पर बिना बैंडबाजे के पहुंची। बरात का यह हाल देख वधू पक्ष में कानाफूसी शुरू हो गई। बरातियों को खाना खिलाने के बाद वधू के पिता छोटेलाल राजपूत ने दूल्हे के पिता से चढ़ावे में लाए गए जेवरात दिखाने को कहा। इस पर जब शादी में जेवर कम दिखा तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दूल्हे और बरातियों को बंधक बना लिया।

हमीरपुर में दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश…

कानपुर देहात के युवक की शादी हमीरपुर की युवती के साथ तय हुई थी। बारात से चार दिन पहले वधू के पिता का फोन आया और वे बोले कि बेटी अब ब्याह नहीं रचाना चाहती। पहले दो बीघा जमीन या फिर चार लाख रुपये बेटी के नाम कराओ। यह सुनकर वर पक्ष में एक सन्नाटा खिंच गया।

औरैया में दूल्हे की अयोग्यता बनी शादी में बाधक…

image

यहां की शादी में वरमाला पड़ने का समय आया, तो लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे की आंखों की नजर काफी कमजोर होने का शक हुआ, तभी हाथों में मेहंदी लगाए और श्रृंगार किए खड़ी दुल्हन ने अखबार मंगवा लिया। जब दूल्हे ने अखबार पढ़ने में असमर्थता व्यक्त की तो सभी लोग हतप्रभ रह गए और शादी के बीच में ही अड़चन खड़ी हो गई।

अब बात फर्रुखाबाद की। ज़िले के कोतवाली क्षेत्र के गांव कायमपुर में जनपद हरदोई के एक गांव से कन्या पक्ष के लोग ‘लगन’ कार्यक्रम को लेकर आए थे। ‘लगन’ में सोने की चेन न देने पर लड़के वालों ने लगन चढ़ाने से इनकार कर दिया। कई घंटों तक दोनों पक्षों में सुलह समझौता को लेकर बातचीत चलती रही। बात न बनने पर पुलिस के पास मामला पहुंचा। कोतवाली में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा को बताई। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है। बता दें कि पुलिस ने लड़के पक्ष के एक व्यक्ति को अपनी निगरानी में रोक लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now