वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से युवती से दरिंदगी की खबर सामने आई है। यहां एक युवती के साथ सात दिनों तक 23 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
वाराणसी जिले के पांडेयपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती 29 मार्च को बॉयफ्रेंड के साथ घर निकली थी, लेकिन वह लौटी नहीं। युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ अक्सर जाती थी, इसलिए परिजनों को लगा लौट आएगी, लेकिन जब 4 अप्रैल तक युवती नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। पिता ने लालपुर-पांडेयुर थाने में इसकी सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 4 अप्रैल को ही युवती मिल गई। शनिवार को पिता ने फिर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ कई युवकों ने हुक्काबार, होटल और अन्य जगहों पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के साथ हुकुलगंज और लल्लापुर के 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें युवती का बॉयफ्रेंड और हुक्काबार संचालक भी शामिल है। वहीं, युवती ने पुलिस को बताया कि उसे नशीला पदार्थ देकर हुक्काबार, अलग-अलग होटल, लॉज में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज होने के बाद युवक खुद युवती को पांडेयपुर में छोड़ गए थे। इसके बाद युवती परिजनों के साथ 4 अप्रैल को ही थाने पहुंची। पुलिस के अनुसार, जिस दिन युवती मिली, उस दिन उसने कोई आरोप नहीं लगाए थे। एक दिन बाद पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें आरोप लगाए। 10 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हुक्का बार-होटल में दबिश
कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों के धर पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने उस हुक्का बार और होटल पर भी दबिश दी जहां इस कांड को अंजाम दिया गया था. चूंकि आरोपियों में दूसरे समुदाय के युवक भी शामिल हैं, इसलिए पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशीलता के साथ ले रही है.
You may also like
दिल्ली में अवैध निर्माण पर क्यों नहीं लग पा रही रोक? जानें नियम तोड़ने में कौन सा इलाका टॉप पर
उड़ गए सारे बाल, बिखर गई राखी की खूबसूरती, अब ऐसी दिखती है 'करण अर्जुन' की मां ⁃⁃
खून में कचरा (Acidity) की वजह से आता है हार्ट अटैक, अर्जुन की छाल से ऐसे करे कण्ट्रोल ⁃⁃
साउंड आउटपुट में सबसे आगे निकलेंगे ये बेस्ट ब्रैंड्स के Bluetooth Earbuds, फीचर्स और प्राइस है ऐसा कि टूट पड़ी जनता
उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना: उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत