सरकार ने 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 12 और 28 प्रतिशत के 2 टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. अब मुख्य रूप से सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब हैं, जिसमें ज्यादातर समान को रखा गया है. ये नए रेट्स 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे. जिससे अब इसका सीधा असर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor और स्कूटर Honda Activa जैसी बाइक्स की कीमतों पर पड़ेगा.
अगर आप अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर नई जीएसटी दर लागू होने के बाद से आपको नई बाइक के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी.
-
350 सीसी से कम की बाइक350 सीसी से कम इंजन वाली बाइकों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे आम लोगों की पसंदीदा बाइकें, जैसे बजाज पल्सर या होंडा एक्टिवा अब पहले से सस्ती हो जाएगी.
350 सीसी से बड़ी बाइक्सअगर आप अपने लिए एक नई 350 सीसी से बड़ी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसपर रॉयल एनफील्ड जैसे क्रूजर बाइकों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था और 3-5 प्रतिशत सेस था, जो कुल मिलाकर लगभग 32 प्रतिशत टैक्स बनता था. अब इसमें सेस को हटा दिया गया है और 40 प्रतिशत का फ्लैट टैक्स लगा दिया गया है.
कितनी कम होगी हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमतसरकार का ये फैसला न केवल मिडिल क्लास लोगों को राहत देगा, बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी नई रफ्तार देगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले त्योहारों के टाइम टू-व्हीलर की सेल और बढ़ेगी क्योंकि लोग नए वाहन खरीदने का मन बनाएंगे. लिए आपको एक उदाहरण के तौर पर बताते हैं नई जीएसटी दर लागू होने के बाद कितने की पड़ सकती है हीरो स्प्लेंडर प्लस. दिल्ली में हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 79,426 रुपए है. अगर इस बाइक पर जीएसटी में करीब 10 प्रतिशत तक की कटौती लागू होती है तो इसकी कीमत 7,900 रुपए घट सकती है. जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा.
एक्स-शोरूम कीमत के अलावा जुड़ेंगे ये चार्जबता दें, बाइक की एक्स-शोरूम कीमत के अलावा इसमें 6,654 रुपए का आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपए का इंश्योरेंस प्रीमियम और करीब 950 रुपए का दूसरे चार्ज शामिल होते हैं. तो इन सबको जोड़ने के बाद दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत लगभग 93,715 रुपए तक पहुंचती है. नी अगर टैक्स में कमी का असर पूरी तरह लागू हुआ, तो आने वाले समय में ये बाइक पहले से काफी ज्यादा किफायती हो सकती है.
You may also like
जैकलीन फर्नांडिस का नया लुक: अवॉर्ड शो में ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
होटल में क्यों` बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
खगोलशास्त्री डॉ. के. सोमण की सलाह: चंद्रग्रहण में अंधविश्वासों से रहें दूर
झूमर की तरह` लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े
मर्दों को नपुंसक` और मौत दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल