वैसे तो आपके घर के किसी कोने में लकड़ी का कोई न कोई टुकड़ा जरूर पड़ा होगा। अगर ऐसा नहीं है तो घर में लकड़ी का फर्नीचर तो होगा ही। जिसकी कीमत कुछ हजार रुपये हो सकती है. अगर लकड़ी की बात करें तो लकड़ी आप कहीं से भी 10-20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लकड़ी दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी मानी जाती है।
इस पेड़ की एक किलो लकड़ी की कीमत में आप एक लग्जरी कार या 10 तोला सोना भी खरीद सकते हैं।
वैसे तो हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि चंदन दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी है। इसीलिए इसकी तस्करी भी की जाती है. जिसकी कीमत 7 से 8 हजार रुपये प्रति किलो है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में चंदन से भी ज्यादा लकड़ी मौजूद है। जिसकी कीमत 7 से 8 हजार पाउंड यानी करीब 7 से 8 लाख है.आपको इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है। अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्लैक वुड पेड़ की लकड़ी बहुत महंगी होती है। इसकी लकड़ी दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी है। 25 से 40 फीट की ऊंचाई वाला यह पेड़ दुनिया के केवल 26 देशों में पाया जाता है। यह पेड़ अधिकतर अफ़्रीकी महाद्वीप के मध्य और दक्षिणी भागों में पाया जाता है।
बता दें कि अफ्रीकन ब्लैकवुड पेड़ हर जगह नहीं पाया जाता है। इसीलिए इसे दुर्लभ प्रजाति का पेड़ माना जाता है। जिसके कारण इसकी लकड़ी की कीमत आसमान पर है. ब्लैकवुड का पेड़ केवल अफ़्रीका के कुछ देशों में ही पाया जाता है। वहां भी इनकी संख्या अन्य पेड़ों की तुलना में बहुत कम है। जिसके कारण इसकी मांग अधिक है.बता दें कि अफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ सेनेगल पूर्व से लेकर दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पूर्वी भागों में इरिट्रिया तक अफ्रीकी शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इस दुर्लभ पेड़ की एक किलो लकड़ी से आप ढेर सारा सोना खरीद सकते हैं। इस पेड़ की लकड़ी 7 से 8 लाख रुपए प्रति किलो बिकती है। इस पेड़ की एक किलो लकड़ी बेचकर आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास इस पेड़ की लकड़ी इससे अधिक मात्रा में है तो आप एक आलीशान घर के मालिक भी बन सकते हैं।
You may also like

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाई उसकी औकात, ट्रॉफी विवाद पर बोल डाली दिल की बात

फिजिक्सवाला, टेनेको, एमवी... अगले हफ्ते खुल रहे 10,000 करोड़ के IPO, जानिए GMP समेत सारी डिटेल

कई बीमारियों की जड़ है कब्ज, आंतों में पनप रहे गंदे बैक्टीरिया से ऐसे पाएं छुटकारा

India-Pakistan Cricket In Los Angeles Olympic 2028: लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले पर संशय, आईसीसी का नया नियम बन सकता है बड़ी बाधा




