चंबा. हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. यहां पर एक महिला ने अपने पति के साथ अपनी सगी बहन का सुहाग उजाड़ दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार है और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एसपी चंबा अभिषेक यादव ने भी मौके का दौरा किया है. जमीन विवाद का यह मामला है.
जानकारी के अनुसार, चंबा के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव में कत्ल केस सामने आया है. चिकन डिनर से पहले साली और पति ने वारदात को अंजाम दिया.मृतक की पत्नी रतो की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. शिकायत में महिला ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार के साथ मेहमान आई थी. बहन और जीजा के लिए रतो के पति पुन्नू राम चिकन मंगवाया था. बाद में शाम 6 बजे जब रतो रसोई में खाना बना रही थी तो बहन और जीजा उसके पति घर के पास की जमीन पर गए और वहां पर उनके बीच विवाद हो गया.
बहन के पति राज कुमार ने हाथ में बेलचा उठाकर पुन्नू राम के सिर पर वार कर दिया और फिर भाग गए. रतो देवी अपने पति को बचाने के लिए भागी. गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुन्नू राम की मौत हो गई. फिलहाल, महिला को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मौके पर महिला से बाद की और जांच के आदेश दिए हैं.
You may also like
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ☉
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा ☉
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ☉
WATCH: ऋषभ पंत को मिली तगड़ी खुशखबरी, मयंक यादव LSG कैंप से जुड़े
कोरबा : भूविस्थापितों ने पहली बार एक साथ बन्द कराए सारे खदान, करोड़ों नुकसान की संभावना