हर भारतीय किचन में नमक जरूर मिल जाता है। नमक खाने का स्वाद बढ़ता है। इसके बिना हर खाना अधूरा सा रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र की दृष्टि से भी नमक बड़े काम की चीज होती है। इसके कुछ खास उपाय कर आप अपने जीवन की कई समयाएं हाल कर सकते हैं। यह एक चुटकी नमक आपकी लाइफ बदल सकता है।
नमक के चमत्कारी उपाय
1. यदि आपके घर अक्सर लड़ाई झगड़े होते हैं, घर में अशांति रहती है, तो आप रोज पोंछा लगाने के पानी में एक चुटकी नमक मिला दें। नमक वाले पोंछे से घर की सभी नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी। नमक नेगेटिव एनर्जी का खात्मा करता है। इस उपाय से ना सिर्फ आपके घर सुख और शांति रहेगी, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
2. घर में सबसे अधिक नेगेटिव एनर्जी बाथरूम और शौचालय में होती है। यहां सबसे अधिक गंदगी पाई जाती है। ऐसे में बाथरूम के अंदर एक कटोरी में नमक भरकर रख देना चाहिए। ये नमक वहां की सभी नेगेटिव एनर्जी को सोख लेगा। इस उपाय से राहु दोष भी कम होता है। साथ ही बाथरूम में मौजूद सूक्ष्म कीटाणु भी मर जाते हैं।
3. यदि आपके बच्चों को बार बार नजर लग जाती है और वे अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं तो ये उपाय आपके काम का है। आपको उनके नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिला देना चाहिए। इससे उन्हें कोई बुरी नजर नहीं लगेगी। साथ ही एलर्जी से जुड़ी बीमारियां भी दूर रहेगी।
4. यदि आप घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हैं तो बेडरूम या ड्राइंगरूम में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक डालकर रख दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी। एक पॉजिटिव माहौल बनेगा। बता दें कि मां लक्ष्मी भी ऐसे घर में प्रवेश करना पसंद करती है जहां सकारात्मक ऊर्जा अधिक हो।
5. यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही, या उसमें कोई दिक्कत आ रही, या बिजनेस में कोई प्राब्लम है तो ये उपाय करे। अपनी हथेली पर थोड़ा सा नमक लें। अब मुट्ठी बांधकर इसे अपने सिर से लेकर पैर तक सात बार घुमाएं। फिर नमक को घर से बाहर फेंक दें। इस उपाय से आपके जरूरी कामों में आ रही सभी बाधाएं दूर होगी।
6. यदि आप अपनी बुरी किस्मत से परेशान हैं तो खड़ा नमक के कुछ टुकड़े हमेशा जेब में रखकर घूमे। इससे दुर्भाग्य आपका पीछा छोड़ देगा। आपकी किस्मत रंग लाएगी। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे वह किस्मत के दम पर पूर्ण हो जाएगा।
7. जिन जातकों की शादी नही हो रही वह प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ पर नमक वाला पानी चढ़ाएं। इससे उन्हें जल्द कोई अच्छा और पसंद का जीवनसाथी मिल जाएगा।
You may also like
Rajasthan Weather Update: Northern Winds Bring Temporary Relief, Jaipur Sees Cloudy Skies Amid Rising Humidity
मंदसौर-नीमच जिले में हर खेत को उपलब्ध कराई जाएगी सिंचाई की सुविधा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विद्यार्थियों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में बनाई अखबार की रद्दी से थैलियां और मेंहदी के कोन
विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री साय
किसी लैब में कृत्रिम रूप से खून नहीं बनाया जा सकता, इसलिए रक्तदान करना अत्यंत आवश्यक : उप मुख्यमंत्री साव