Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा जिला के एसपी डॉ.मयंक गुप्ता ने जिला के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधियों के माध्यम से समाज में घृणा व अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने कहा है कि कुछ लोग धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधियों की आड़ में अनावश्यक ब्यान बाजी कर समाज के लोगों को भ्रमित करते है, ऐसे लोगों को किसी भी सूरत मे बख्शा नही जाना चाहिए।
सिरसा एसपी मयंक ने कहा कि कुछ लोग व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट पर लोग आमजन को गुमराह करते है,इसलिए ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करें । पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय रहे तथा सोशल मीडिया पर पहली नजर रखें ताकि सामाज के सभी लोगों का आपसी भाई चारा कायम रहे । इसके अलावा सभी थाना प्रभारी युट्यूब, फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम इत्यादि पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से पैनी नजर रखें तथा धर्म अथवा किसी अन्य विषय को लेकर उसकी आड़ में झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज में भ्रम तथा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
एसपी डॉ.मयंक गुप्ता ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर धर्म अथवा अन्य किसी विषय की आड़ में फर्जी खबरें डालकर व अफवाहें फैला कर समाज का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी तथा उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे,भ्रम,घृणा,दहशत और दुश्मनी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी और बेबुनियाद खबरें तथा अफवाह फैलाने से समाज में अशांति, संप्रदायिकता व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जोकि अपराध की श्रेणी में आता है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार तथा अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए एएसपी उतम पहल की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है,जिसमें साइबर सेल तथा साइबर थाना के एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं,जोकि सोशल मीडिया पर जिला से संबंधित सभी खबरों पर नजर रखेंगे तथा झूठी अफवाह फैला कर समाज को भ्रमित करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने कहा कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, इस दौरान कुछ लोग समाज में भ्रम तथा अफवाह फैलाने के लिए पोस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे समाज में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल जाती है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस की पहली प्राथमिकात है,किसी भी व्यक्ति विशेष को कानून के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा । आमजन सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सएप, ट्विवटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर किसी भी तरह के तथ्यहीन, भ्रामक, झूठे एवं हिंसक, आपत्तिजनक, भड़काऊ मैसेज व वीडियो पोस्ट न करें और न ही अफवाहों को प्रसारित करने में अपना योगदान दें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है,वहीं पुलिस प्रशासन की औऱ से आमजन से अपील है कि समाज के सभी लोग किसी भी अफवाह व बहकावे में आकर अनावश्यक ब्यान बाजी कर आपसी भाई चारे को खराब न करें और समाज में सौहार्दपूर्ण वातारण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
You may also like
इस अंग पर विक्स लगाने से होता ऐसा चमत्कार,. देखकर रह जाएंगे हैरान ⤙
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना
अर्जुन की छाल: हृदय स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक उपाय
महिला कैदी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां. बताया जेल में घुसकर जेलर करते हैं रेप, गिड़गिड़ाती रहती हैं लड़कियां ⤙
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ⤙