नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का उसके भांजे के साथ प्रेम संबंध था। ऐसे में एक दिन उसके पति ने उसे आपत्तिजनक हालत में भांजे के साथ बिस्तर पर पकड़ लिया। इसके बाद तीनों में खूब कहासुनी हुई और महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी।
भांजे के साथ था अवैध संबंधजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खैरगढ़ के गांव सिरमई का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले सतेंद्र सिंह को बुधवार सुबह मृत हालत में देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उनकी पत्नी का पिछले कुछ सालों से भांजे के साथ अवैध संबंध थे। इसके बाद दोनों को एक दिन सतेंद्र सिंह ने अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बीवी और भांजे को साथ देखकर वह अपना आपा खो बैठे और फिर तीनों में खूब कहासुनी हो गई। पति का गुस्सा देखकर भांजे के साथ अवैध संबंध की बातें सार्वजनिक होने के डर से महिला ने हत्या की साजिश रची।
कर दी हत्याइसके बाद आरोपी महिला रोशनी ने अपने भांजे गोविंद के साथ मिलकर मंगलवार के दिन पति का गला दबा दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। सतेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सतेंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है। इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो युवक की पत्नी डर गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने सच्चाई उगल दी। पत्नी ने बताया कि उसी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
You may also like
राजस्थान के 6 जिलों में आज हीटवेव का येलो अलर्ट, वीडियो में देखें 2 डिग्री और बढ़ेगा तापमान
भारतीय पर्यटकों को नेपाल में प्रवेश पर नहीं हो कोई दिक्कतः बद्री प्रसाद पांडे
मुख्यमंत्री साय आज दाे दिवसीय बस्तर दौरे पर
MS Dhoni Becomes IPL 'Godfather': Breaks 11-Year-Old Record, Sets Multiple New Milestones
दुल्हन ने शादी में किया अनोखा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल