Nana Patekar: नाना पाटेकर का नाम बॉलीवुड के दिग्गज और टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आता है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लोग आज भी उनकी फिल्मों को देखना पंसद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। एक्टर का एक नहीं बल्कि एक साथ दो-दो हसीनाओं को डेट कर रहे थे। एक के साथ तो उन्हें रंगे हाथों पकड़ा भी गया था।
आयशा झुल्का को डेट कर रहे थे Nana Patekar
बता दें कि जब आयशा झुलका ने बॉलीवुड में कदम रखा तब नाना पाटेकर (Nana Patekar) मनीषा कोइराला को डेट कर रहे थे। आयशा की खूबसूरती के आगे नाना ही नहीं बल्कि कई बड़े स्टार्स भी अपना दिल हार बैठे। एक्ट्रेस ने सलमान, आमिर, अक्षय जैसे कई सुपरस्टार के साथ काम किया है। फिल्म आंच में आयशा को नाना पाटेकर के अपोजिट कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आने लगे। कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था।
एक्ट्रेस संग रूम में पकड़े गए थे Nana Patekarनाना पाटेकर (Nana Patekar) आयशा से पहले मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को डेट कर रहे थे। लेकिन उनकी एक गलती की वजह से मनीषा संग उनका रिश्ता टूट गया। बता दें कि मनीषा ने रंगे हाथ नाना को आयशा संग पकड़ लिया था। मनीषा ने नाना को आयशा के साथ एक कमरे में बंद देखा था। यह देख मनीषा का दिल टूट गया था और वह काफी गुस्सा हो गई थीं।
इस वजह से दोनों एक्ट्रेसेस के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। मनीषा ने आयशा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। आयशा के साथ नाना को देख मनीषा चिल्लाने लगी थीं। उन्होंने आयशा को नाना से दूर रहने की हिदायत भी दे दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा ने गुस्से में आयशा पर चिल्लाते हुए कहा था, मेरे आदमी से दूर रहो।
एक्ट्रेस संग लिव-इन में रहने लगे थे Nana Patekarसच सामने आने के बाद मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के बीच खूब झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था। मनीषा से रिश्ता टूटने के बाद नाना ने आयशा झुल्का के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था, जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, लेकिन कुछ समय बाद ये रिश्ता भी टूट गया था। खबरों की मानें तो एक शूट के दौरान नाना ने आयशा पर हाथ उठा दिया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं नाना से रिश्ता टूटने के बाद आयशा ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वशि से शादी कर ली और इंडस्ट्री से दूर चली गईं। वहीं नाना पाटेकर अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
You may also like
दिल्ली की सड़कों पर सीएनजी ऑटो रिक्शा की विदाई, जानें क्या बदलने वाला है, क्या है सरकार की प्लानिंग
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार के मामले में चीनी थिंक टैंक ने क्या कहा?
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन ⁃⁃
ट्रंप के खिलाफ 27 देश एकजुट, अमेरिका पर 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाने की धमकी
गंगाजल विवाद को लेकर BJP का बड़ा एक्शन! ज्ञानदेव आहूजा को किया निलंबित, यहां विस्तार से जाने पूरा मामला