वर्तमान समय में देखने को मिलता हैं कि कई लोग मानसिक तनाव में आकर कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक अजीब मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया हैं जहां एक लड़की ने अपनी जान सिर्फ इस गम में दे दी कि उसकी भैंस गुम हो गई थी। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। जिस किसी ने भी इस मामले के बारे में जाना वह हैरान रह गया। इस मामले को जालौन के कुरोना गांव की बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है इस लड़की का अपनी भैंस के साथ इतना लगाव था कि जब वह घर नहीं लौटी तो वह बुरी तरह परेशान हो गई। वहीँ उसके बाद उसने उसे ढूंढने की लाख कोशिशें कीं लेकिन जब वह नहीं मिली तो वह परेशान रहने लगी। काफी दिनों तक परेशान रहने के बाद आखिर में 20 जुलाई को उसने अपने घर में फांसी लगा ली। वहीँ परिजन ये देख हैरान रह गए और इलाज के लिए उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
गांव के बैनी केवट ने तीन भैंसें पाली हुई थीं और इनकी देखभाल बेटी रजनी किया करती थी। वह भैंसों के चारे से लेकर पानी और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखने का काम करती थी। वहीँ रजनी के पिता ने बताया कि 8 जुलाई को भैंसें चरने के लिए छोड़ी थीं लेकिन वे लौटकर नहीं आईं।
भैंसों के गुम होने की वजह से रजनी बहुत दुखी रहने लगी और 20 जुलाई को उसने फांसी लगा ली। उसके बाद उसे इलाज के लिए उरई से झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
You may also like
जिसने इस पेड़ की 1 पत्तियां खा ली 1 दिन लगातार., जड़ से खत्म हो जाएगा उसका थाइराइड, बस जान लें सेवन का सही तरीका … ⁃⁃
Honda Forza 350 Launching Soon in India: A Premium Scooter to Challenge Royal Enfield Bullet
रात को 1 चम्मच खाने से संधिवा, घुटने का दर्द, सायटिका, गर्दन और पीठ का दर्द, हाथ-पैरों में सननता, अस्थमा जैसी कई बीमारियाँ दूर होती हैं। ⁃⁃
हाथरस : पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो लुटेरे, 70 हजार रुपये बरामद
प्रयागराज: मां अलोप शंकरी शक्तिपीठ में होती है पालने की पूजा, नवमी पर उमड़े भक्त