वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की प्रत्येक दिशा का अपना अपना महत्व होता है जो परिवार के सदस्यों के तन मन और धन पर अपवाह सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है। कई बार घर में छोटे छोटे वास्तु दोष पनपने लगते हैं जो घर घरवालों की आदतों के परिणाम होते हैं। ऐसे में अनचाहे झगड़े घर की दिशाओं से संबंधित कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। घर की उत्तर पूर्व दिशा धन की देवी देवताओं के आगमन का स्थान है। इसलिए इस दिशा में कोई भारी सामान या गंदगी नहीं होनी चाहिए।
1.उत्तर पश्चिम दिशा भी धन का महत्वपूर्ण स्रोत मानी जाती हैं ।ध्यान रखें कि इस दिशा में कभी भी अंधेरा ना हो अन्यथा परिवार के सदस्यों में क्लेश और धन का अभाव बना रहता है।
2.दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है यह दिशा में दरवाजा धन नहीं रखना चाहिए। अगर घर के दक्षिण पूर्व दिशा में घर के मुखिया का कमरा होता है तो मुखिया हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है कोई काम सफलतापूर्वक नहीं बनता है।
3.उत्तर पूर्व दिशा में रसोई किचन होने से घर का बजट डगमगाया सा रहता है और जिससे पैसों की तंगी होती है।
You may also like
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ∘∘
Gurugram: पहले देखा अश्लील वीडियो, फिर एयर होस्टेस के साथ किया गंदा काम, अब...
Wow! iPhone 15 Gets Massive ₹18,000 Price Cut on Amazon – Don't Miss This Unbeatable Deal
दैनिक राशिफल : 21 अप्रैल को इन राशि के जातकों को मिल सकती है अपनी सच्ची मोहब्बत
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी ∘∘