भारतीय टीम (Team India), महिला विश्व कप में 3 बार फाइनल में जगह बना चुकी थी, लेकिन हर बार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल (ICC Women’s World Cup 2025 Final) में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है.
विश्व कप जीतने के साथ ही भारतीय महिला टीम (Team India) पर पैसों की बारिश हुई है. आईसीसी ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पारी का ऐलान किया था. अब बीसीसीआई ने भी हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया के लिए करोड़ो की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.
हरमनप्रीत कौर की विजेता Team India को BCCI और ICC से मिलेंगे करोड़ो रूपयेआईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए आईसीसी ने पहले ही भारी भरकम प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 के लिए 123 करोड़ रूपये की ईनामी राशि का ऐलान किया था. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम (Team India) को अब आईसीसी की तरफ से 39.55 करोड़ मिलेंगे, वहीं फाइनल हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 19.88 करोड़ रूपये मिलेंगे.
आईसीसी के बाद अब BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने भी काफी भारी भरकम प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई की तरफ से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम इंडिया (Team India) और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रूपये के ईनामी राशि का ऐलान किया गया है. ऐसे में अब महिला विश्व कप 2025 का प्राइज मनी के तौर पर 90 करोड़ रूपये का ईनाम मिला है, जो महिला क्रिकेट के लिए काफी बड़ी बात है.
शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा को मिला ये अवार्डभारत को फाइनल जीताने में शेफाली वर्मा और दीप्ती शर्मा का बड़ा योगदान रहा. सेमीफाइनल से टीम इंडिया में एंट्री करने वाली शेफाली वर्मा ने जहां पहले 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में भी 2 विकेट झटके और इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया.
वहीं भारतीय टीम के लिए फाइनल में 58 रनों की पारी और 5 विकेट झटकने वाली दीप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का ईनाम दिया गया. इसके साथ ही आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीकन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को 571 रन बनाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.
You may also like

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग सख्त, नकदी और शराब सहित 108 करोड़ का सामान जब्त

नीति आयोग ने पेश किया 'कृषि की पुनर्कल्पना' रोडमैप, अग्रणी तकनीकों से बदलेगी खेती की तस्वीर

चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ईसीआई सख्त, कैश, ड्रग समेत 108 करोड़ रुपए का सामान जब्त

Mumbai News: BPL और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, मुंबई महावितरण की योजना क्या?




