बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. आये दिन हत्या, लूट, डकैती से लगता है कि बिहार अब अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. अभी ताज़ा मामला सिवान से है जहां एक कलयुगी सनकी हत्यारे ने अपनी पत्नी और 5 बच्चों पर टांगी से काट डाला है. यही नहीं, आरोपी का कहना है कि मेरे शरीर पर भूत सवार हो गया और लगा कि जो सामने आए उसे मार देना है.
दरअसल, ये घटना सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर की है, जहां एक सनकी पिता ने अपने ही पत्नी और 5 बच्चों को टांगी से काट दिया. आरोपी की 2 बेटियां और 3 बेटे थे. पिता के हमले से घटनास्थल पर ही एक बेटी समेत चार बच्चों की मौत हो गई.
वहीं, पत्नी और एक बच्ची को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अवधेश चौधरी है. वह बलहा गांव का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अवधेश चौधरी की किसी बात को लेकर पत्नी के साथ बहस हो गई थी. इसी बीच सनकी पति ने टांगी से अपने परिवार पर ही हमला कर दिया.
वहीं, आरोपी अवधेश चौधरी का कहना है, ‘हम गेट खोलकर बाहर गये थे और आये तो मेरे शरीर पर भूत सवार हो गया और लगा कि जो सामने आए उसे मार देना है, फिर सामने उसका ही परिवार आया तो उसने टांगी से हमला कर दिया.
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एएसआई शशिभूषण कुमार का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप स्थिर नहीं है.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
EPFO 3.0: Revolutionary Upgrade to Enable ATM Withdrawals, Faster Claims for 6 Crore Employees
14 साल के वैभव सूर्यवंशी की डेब्यू में तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर उड़ाया सिक्स, कोच का रिएक्शन तो देखिए
गोरखपुर में छात्र का अपहरण: परीक्षा से पहले हुई घटना
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित: जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया
मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश