महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha News) में हैरान करने वाली घटना घटी है। जहां इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद में एक युवक ने अपने नाबालिग दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्धा जिले में कथित तौर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक ने 17 वर्षीय लड़के को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को वर्धा जिले के हिंगणघाट के पिंपलगांव गांव में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक महीने पहले पीड़ित किशोर और आरोपी मानव जुमनाके (21) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया यूजर्स से उस पर वोट करने को कहा था।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित हिमांशु को आरोपी से ज्यादा वोट मिले। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित और आरोपी शनिवार को इस मुद्दे पर बात करने के लिए मिले। बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जबकि आरोपी मानव जुमनाके को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उस ऑनलाइन पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, जिसको लेकर दोनों में विवाद खड़ा हुआ था। घटना की जांच जारी है।
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 'अंधा' क्या होता है?
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता हैं 56 भोग, आप भी करने पूरी सामग्री को....
Teeth Care Tips- स्वस्थ और स्वच्छ दांतों के लिए हमें प्रतिदिन कितनी देर ब्रश करना चाहिए, आइए जानें
सेहतमंद मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, तेजी से घटेगा वजन
इमरान ताहिर की टीम की CPL 2025 में धमाकेदार शुरूआत, मैकडरमोट और होप के दम पर पैट्रियट्स को 5 विकेट से रौंदा