चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस को संविधान का भक्षक बताकर पीएम ने कहा कि इन लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। दो बार इन्हें चुनाव में हराया।
बनाओ उन्हें अपना अध्यक्षप्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। वक्फ कानून का सही से उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। कांग्रेस के अंदर थोड़ी सी भी हमदर्दी है तो किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखाए।
मुस्लिम विधवाओं को मिलेगा फायदा#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता। लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला...इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी। अब नए वक्फ… pic.twitter.com/JxY7z8JRy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता। लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला। इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी। अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा।
You may also like
Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सात दिनों में कर सकी है केवल इतनी कमाई
आयुष म्हात्रे का नेट सेशन देख खुद जडेजा भी हुए हैरान, कैमरे के सामने की जमकर तारीफ
Chhattisgarh Heatwave Update: Temperatures Soar Across State, Yellow Alert Issued in 11 Districts
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को भारत बुलाने पर तोड़ी चुप्पी
Pahalgam Attack: हमले शामिल दो आतंकियों पर कार्रवाई, एक घर बम से उड़ाया तो दूसरे पर चला बुलडोजर